शिवपुरी - नवीन आधार कार्ड बनवाने और आधार अपडेशन के लिए कैंप का आयोजन किया जा रहा है यह शिविर 15 जून को ब्लॉक शिवपुरी के ग्राम कांकर, खजूरी, ब्लॉक पोहरी के ग्राम खटाई, खरईजालीम, ब्लॉक खनियाधाना के ग्राम सुलरकलां, पीपलखेड़ा, ब्लॉक पिछोर के ग्राम बीरा, ब्लॉक नरवर के ग्राम फूलपुर, ब्लॉक कोलारस के ग्राम बेरसिया, इमालवदी, टीला, ब्लॉक बदरवास के ग्राम विनेका, ब्लॉक करैरा के ग्राम अलगी में आयोजित किए जाएगें।
Tags
Shivpuri