मध्यप्रदेश में नर्सिंग कॉलेजों की तरह बीएड-डीएड कॉलेजों के फर्जीवाड़े के मामले में STF ने NCTE और प्रदेश की जीवाजी यूनिवर्सिटी के प्रमुख को किया नोटिस जारी किया है। बहुचर्चित इस फर्जीवाड़े मामले में ग्वालियर अंचल के 6 कॉलेज पर STF ने FIR दर्ज की है। नोटिस जारी करने के बाद STF ये भी पड़ताल करेगी कि ये फर्जी कॉलेज अब तक कितनी डिग्रियां बांट चुके हैं।
भ्रष्टाचार और अन्य गतिविधियों के चलते हमेशा विवादों में रहने वाली मध्य प्रदेश की A प्लस प्लस का दर्जा प्राप्त ग्वालियर स्थित जीवाजी यूनिवर्सिटी इस बार STF के निशाने पर है। दरअसल ग्वालियर अंचल के बीएड-डीएड कॉलेजों के फर्जीवाड़े के मामले में स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (NCTE) और जीवाजी यूनिवर्सिटी के प्रमुख को नोटिस जारी कर दिए हैं। नोटिस में जवाब मांगा गया है कि फर्जी तरीके से मान्यता पाने वाले कॉलेज के इंस्पेक्शन किन अधिकारियों-कर्मचारियों ने किए थे। उन्हें सूटेबल रिपोर्ट किसने जारी की थी। जिसके आधार पर इन फर्जी कॉलेजों को मान्यता मिली थी। जीवाजी यूनिवर्सिटी से जानकारी मिलने के बाद इस फर्जीवाड़े में लिप्त दोषी अधिकारी-कर्मचारियों पर गाज गिरना लगभग तय माना जा रहा है।
Tags
Gwalior