मध्य प्रदेश कांग्रेस को विधानसभा और लोकसभा चुनाव मिली करारी हार के बाद पार्टी एक्टिव मूड में दिख रही है लोकसभा चुनाव के बाद खाली हुई विधानसभा सीटों पर कांग्रेस उप चुनाव की तैयारी में जुट गई है केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया है अब यह सीट खाली हो गई है, यहां उपचुनाव होंगे कांग्रेस ने पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह और पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल को यहां का प्रभारी बनाया है बुधनी सीट में प्रत्याशी चयन को लेकर दोनों नेता स्थानीय नेताओं से संवाद करेंगे।
अभी बीजेपी ने नहीं खोल पत्ते, कई दावेदार
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा खाली की गई बुधनी विधानसभा सीट पर भाजपा के कई नेताओं की नजरें टिकी हुई हैं शिवराज सिंह के पुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान को यहां से प्रबल दावेदार बताया जा रहा है हालांकि इस मामले में भाजपा ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं बता दें कि विधानसभा चुनाव 2023 में यहां से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ कांग्रेस ने विक्रम मस्तान को चुनाव लड़ाया था ऐसे में उपचुनाव में पार्टी यहां से फिर से उन्हें मौका देती है, या किसी और को यह तो आने वाले दिनों में पता चलेगा कांग्रेस ने इसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं।
पहले दो बार खाली हो चुकी है यह सीट
बुधनी विधानसभा सीट पहले भी दो बार खाली हो चुकी है इस विधानसभा क्षेत्र में यह तीसरा उप चुनाव होगा इसके पहले साल 1991 में शिवराज सिंह चौहान को सांसद का चुनाव जीतने के बाद विधायक पद से इस्तीफा दिया था दूसरा उपचुनाव साल 2005 में हुआ था जब प्रदेश के मुख्यमंत्री की कमान संभालने के दौरान राजेंद्र सिंह राजपूत ने विधानसभा सीट खाली की थी अब तीसरा उपचुनाव स्वयं उनके द्वारा इस्तीफा दिए जाने के बाद होने के हालात निर्मित हुए हैं।