लुकवासा - कोलारस थाना के लुकवासा चौकी क्षेत्र में चोरों ने लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है परिवार के सदस्य गर्मी के चलते छत पर सो रहे थे इसी दौरान रात के अंधेरे में चोरों ने घर के कमरे का ताला तोड़ चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला सूचना के बाद पुलिस ने चोरी की घटना में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया हैं।
जानकारी देते हुये राकेश परिहार ने बताया कि मैं और मेरी पत्नी रानी परिहार बच्चे खाना खाकर अपने कमरे में और मेरे पिता बालवीर, मां अंगूरी परिहार, बहन अंशु परिहार मकान के छत पर खड़िया डालकर सो गए थे रात करीब एक बजे बकरियों के चिल्लाने की आवाज आई थी जब पत्नी ने उठकर देखा तो बगल वाले कमरे में रखा बक्सा खुला पड़ा था व उसमें रखा सामान बिखरा पड़ा था जब बक्से में रखा सामान देखा तो बक्से में रखीं मेरी मां की दो जोड़ी चांदी की पायल, तीन जोड़ी चांदी की करधोनी, एक जोड़ी सोने के वाला व सोने का मंगलसूत्र व 40 हजार रुपए नगदी चोरी हो चुके थे अनुमान लगाया गया कि चोर छत पर चढ़ा फिर सीढ़ियों के जरिए उतरकर कमरे तक पहुंचा होगा इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करा दी है पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।