कोलारस - जिला शिवपुरी भार्गव ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष महेश शर्मा एवं भृगुवंशम् समाज सेवा पब्लिक ट्रस्ट शिवपुरी के अध्यक्ष डॉ वी०के० शर्मा भार्गव ब्राह्मण समाज के कार्यवाहक अध्यक्ष महेश (महाकाल) अजय शर्मा जिला महामंत्री कैलाश नारायण भार्गव जिला उपाध्यक्ष सहित पदा अधिकारियो का भार्गव के निजनिवास पर स्वागत किया भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य ओ०पी० भार्गव ने श्रीफल माला पहनाकर स्वागत किया स्वागत करने वालों में रामजी भार्गव, दीपक भार्गव, शंशाक भार्गव द्वारा स्वागत किया ।
Tags
Kolaras