बिजरोनी और खतोरा सेक्टर की आशा कार्यकर्ता सहयोगिनी की शिकायत लेकर पहुंची एसडीएम कार्यालय - Kolaras


बीएमओ से चर्चा हो गई, प्रतिवेदन जिले पर भेज दिया, होगी अनुशासनात्मक कार्यवाही..एसडीएम

आशा कार्यकर्ताओ को 4 माह से नहीं मिला वेतन

कोलारस - शुक्रवार को 43 डिग्री सेल्सियस तापमान होने के बाबजूद खतोरा और बिजारोनी सेक्टर की दो दर्जन आशा कार्यकर्ता 4 माह से वेतन न मिलने और सहयोगिनी रेखा परिहार द्वारा भाऊचार डाले जाने के बदले अनैतिक मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एक शिकायती आवेदन एसडीएम डॉ ब्रजेंद यादव को दिया। वे इस मामले में पूर्व में भी आवेदन दे चुकी है किंतु जांच में सत्यता पाई जाने के बाद भी रेखा परिहार पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। अभी भी वेतन निकलने के एवज में सहयोगिनी रेखा परिहार द्वारा लगातार रिश्वत की मांग की जाती है यही नहीं वह कार्यालय में न बैठकर घर पर ही सबको बुलाती है घर पर सहयोगिनी का पति भी आशा कार्यकर्ताओं से अभद्र व्यवहार करता है। आलम यह है कि नवंबर 2023 से आशा कार्यकर्ताओं का वेतन रुका हुआ है इस मामले को लेकर बीसीएस द्वारा सुधार का प्रयास किया तो रेखा परिहार और उसके पति ने उनको चप्पल से मरने की धमकी दी । उक्त मामले को लेकर गंभीरता से लेते हुए एसडीएम डॉ ब्रजेंद् यादव ने कहा कि मैंने बीएमओ से पहले ही इस मामले में चर्चा कर ली है रेखा परिहार का जांच प्रतिवेदन जिले पर भेज दिया गया है अनैतिक मांग को लेकर प्रमाणिकता पाई जाती है तो हम सख्त और अनुशासनात्मक कार्यवाही करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म