सांसद सिंधिया को ऐतिहासिक जीत की बधाई दी - Kolaras



कोलारस - सांसद ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया की ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी,  क्षेत्र के विधायक महेंद्रसिंह यादव, कोलारस के प्रभारी हर्षी दीवान सहाव प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरवीर सिंह रघुवंशी, जनपद अध्यक्ष भरत सिंह चौहान, जिला भाजपा कार्यसमिति सदस्य ओ०पी० भार्गव, जिला पंचायत सदस्य नवल सिंह जाटव, पवन शिवहरे, उपसरपंच दीपक रघुवंशी जूर, निकेत रघुवंशी, सुमत रघुवंशी, धर्मेन्द्र इमलावदी, दीपक रघुवंशी रिजौदा जिला पंचायत सदस्य अवदेश वैडिया सहित अनेक भाजपा कार्यकताओ ने स्वागत किया विधायक महेेंद्र सिंह यादव ने कार्यकत्ताओं का परिचय भी कराया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म