कोलारस - कोलारस जनपद पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सिंघराई रामसिंह आदिवासी जोकि वर्तमान में उक्त ग्राम पंचायत में सरपंच है उसके द्वारा अपने ही ग्राम पंचायत के दो धाकड़ कर समाज के लोगो पर धोकाधड़ी से फर्जी हस्ताक्षर कर ग्राम पंचायत के पैसे निकाले के संबंध में शिकायती आवेदन बुधवार को कोलारस थाने में दिया है जिसमें साफ शब्दों में लिखा है कि रमेश धाकड़ एवं सोनपाल धाकड़ द्वारा आदिवासी सरपंच से धोके से चैक एवं पिछले एक वर्ष से ग्राम पंचायत के पैसे फर्जी हस्ताक्षर कर निकाले गये है उक्त दोनो के खिलाफ उचित कार्यवाही करने हेतु शिकायती आवेदन पत्र कोलारस थाने में दिया है।
आवेदन में लिखा गया है कि -
मैं राम सिंह सरपंच वर्तमान सरपंच ग्राम पंचायत सिंघराई सरपंच पद पर हॅू पिछले एक वर्ष से रमेश धाकड और सोनपाल धाकड ने बोला कि पंचायत के काम हम कर देंगे और मुझ से शाजिस करके हस्ताक्षर करा कर चौक ले लिये बोले की आपके चौकों की ग्राम पंचायत कार्यों में जरूरत पडेगी और वह एक वर्ष से पूरी राशि निकाल कर अपने निजि उपयोग में लगा रहे है ग्राम पंचायत के कई कार्य अधूरे पडे है मैंने उनसे बोला तो वह मुझ प्रार्थी से गाली गलोंच कर जान से मारने की की धमकी दी और मुझे प्रताढित भी करते है और ग्राम पंचायत सिंघराई की राशि 15 - 20 लाख रूपये निकाल चुके है एक वर्ष से मेरे कहीं भी हस्ताक्षर नही करे व फर्जी हस्ताक्षर करते है ।