कोलारस में पूर्व विधायक भारती ने डिजिटल लाइब्रेरी का किया शुभारम्भ - कुलदीप धाकड़ - Kolaras





कोलारस - कोलारस में शिक्षा के क्षेत्र में एक नई पहल कुलदीप धाकड़ द्वारा की गई जिससे बच्चों को सस्तेदाम में बेहतर शिखने के लिये कितावों से भरी होने के साथ - साथ डिजिटल एक लाइब्रेरी कोलारस में स्टेशन रोड़ पर खोली गई है। 

उदघाटन या शुभारम्भ पूर्व विधायक भारती द्वारा किया गया - कुलदीप धाकड़ ने जानकारी देते हुये बताया कि कोलारस की सर्व सुबिधा युक्त प्रयाग डिजिटल लाइब्रेरी का हुआ शुभारंभ में मुख्य अथिति पूर्व विधायक प्रहलाद भारती, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विपिन खैमरिया, रामजीलाल धाकड़, दीपक भार्गव, राजू भार्गव पार्षद, सुरेश धाकड़ सर, संतोष सर, बबलू सर, दीपक लोधी, हरवीर धाकड़, गोलू धाकड़, विक्रम धाकड़, मधुर धाकड़, ऋषव धाकड़ की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म