कोलारस - कोलारस के ग्राम पवा बसई की रेपी नदी पर नया पुल बनाया जा रहा है इस दौरान इस नए पुल को बनाने वाली कंपनी ब्रज कॉरपोरेशन द्वारा पुल निर्माण में नियमों की अनदेखी जा रही है संबंधित निर्माण कंपनी द्वारा नदी के बीचो-बीच ब्लास्टिंग कर निकाले जा रहे मलबे को नदी के बीच में इक्ट्ठा किया जा रहा है।
ब्लास्टिंग के दौरान खंडा और अन्य सामग्री नदी के बीच-बीच में एकत्रित की जा रही है आने वाले कुछ दिनों में ही बारिश प्रारंभ होने वाली है और यह मलबा जो नदी के बीच में स्थित है, आगे जाकर पवा के प्रसिद्ध मंदिर और जल प्रपात के झरनों तक पहुंच जाएगा।
पवा पर प्राचीन जलप्रपात है इसके अलावा प्राचीन मंदिर भी स्थित है यहां पर बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं बारिश के दौरान नदी में एकत्रित किया गया यह मलबा आगे जाकर इन पर्यटक और मंदिर के लिए खतरा हो जाएगा मंदिर से जुड़े संबंधित धर्म प्रेमियों द्वारा इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है संबंधित ब्रज कारपोरेशन के अधिकारियों को इस मामले में अवगत कराया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई पवा मंदिर से जुड़े धर्मप्रेमियों ने इस मामले में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों से कार्यवाही की मांग की है।