कोलारस - वारिश के मौसम प्रारम्भ होने के कारण पेड़ों की डाल विधुत खम्बों से टकराने के कारण करंट फैलने से रोकने के लिये कोलारस विधुत वितरण कम्पनी द्वारा वारिश से पूर्व मैंटिनेंश तथा पेड़ों की छटाई के लिये रविवार 23 जून की सुबह 08 बजे से दोपहर 12 बजे के उपरांत तक कोलारस नगर के जगतपुर, पुराने बस स्टेंड सहित रोड़ की लाईट कटौती रहेगी जिसमें मानीपुरा सहित कुछ ट्रांसफार्मर कटौती से मुक्त रहेंगे।
Tags
Kolaras