कोलारस - कोलारस क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लुकवासा के समीप स्थित प्रसिद्ध श्री पठार वाले हनुमान जी महाराज पर 7 जून से 16 जून तक नवकुंडीय महायज्ञ एवं श्री शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है यह आयोजन जन-जन के सहयोग से किया जा रहा है एवं इसमें समस्त क्षेत्रवासी भक्तजन भाग ले रहे हैं इसमें यज्ञ कर्ता श्री हरि दत्त गिरी (राई रामेश्वर) के शिष्य श्री रमेश गिरी जी हैं इसमें श्री शिव महापुराण कथा का वाचन आचार्य श्री बृजभूषण जी महाराज करेंगे एवं उनके मार्गदर्शन में समस्त कार्य संपन्न होगा आपको ज्ञात हो कि लुकवासा से पश्चिम दिशा में चार किलोमीटर की दूरी पर ग्राम पंचायत टुडयावद के अंतर्गत श्री पठार वाले हनुमान जी महाराज का प्रसिद्ध स्थान है जिससे कि आसपास के ग्रामों की अपार श्रद्धा जुड़ी हुई है एवं यहां पर हजारों की संख्या में भक्तजन दर्शन करने समय समय पर आते रहते हैं इसी बात को ध्यान में रखते हुए यह आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी क्षेत्रवासी सहयोग कर रहे हैं जिसमे कि ग्राम लुकवासा, टुडयावद ,खरई ,टोरिया ,रांची, झाड़ेल, मदनपुर, भेरोगढ़, हरिपुर, विजयपुर, कैलधार ,बदी, नारायणपुरा, बड़ैरा ,ऊदली, अटरूनी, हिनोतिया ,बछोरिया, कनाबदा, भाटी, बसंतपुरा, कुल्हाड़ी, लिलवारा, बूढ़ाडोंगर , ब्रह्मथाना,चितारा , सेसई,रिजोदा ,देहारदा , कांठी, नेहरवारा, पायगा, गढ,आदि ग्रामों के सहयोग से रुद्र यज्ञ सम्पन्न होने जा रहा हैं जिसमें प्रतिदिन हवन यज्ञ सुबह के समय किया जाएगा एवं दोपहर में वृंदावन धाम से पधारे कथा व्यास श्री बृजभूषण महाराज के द्वारा शिवमहापुराण कथा का वाचन किया जाएगा यह आयोजन अयोध्या में राम मंदिर बनने के उपलक्ष्य में एवं जन जन के कल्याण के लिए तथा सनातन संस्कृति की रक्षा हेतु किया जा रहा हैं।