विशाल भंडारे के साथ हुआ शिवपुराण एवं नवकुंडीय यज्ञ का विश्राम - आचार्य बृजभूषण महाराज - Kolaras

कोलारस - कोलारस क्षेत्र के लुकवासा के समीप स्थित श्री पठार वाले हनुमान जी महाराज पर शिव महापुराण एवं नवकुंडीय यज्ञ का समापन हो गया है विश्राम दिवस पर हजारों लोगों ने आकर के भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया एवं संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया इस भंडारे में सैकड़ो संत अपना आशीर्वाद प्रदान करने के लिए पधारे एवं आसपास के समस्त क्षेत्र से भक्तजन भंडारे में प्रसाद पाने के लिए आए आपको बता दे  कि पठार वाले हनुमान जी महाराज पर 7 जून से 16 जून तक शिवमहापुराण कथा एवं विशाल यज्ञ का आयोजन किया गया एवं यह आयोजन क्षेत्र के प्रसिद्ध कथा वाचक श्री बृजभूषण जी महाराज के सानिध्य में संपन्न हुआ इस आयोजन में भक्तों के लिए रुद्राक्ष वितरण भी  किए गए जिसमें की हजारों भक्तों ने आकर के रुद्राक्ष धारण किए यह आयोजन जन-जन के सहयोग से किया गया एवं इस यज्ञ का उद्देश्य सभी समाजों में प्रेम एवं करुणा का संदेश देने के लिए किया गया इसमें क्षेत्र के सभी भक्तों ने भी तन मन धन से अपना सहयोग किया है एवं सभी वर्ग के लोगों ने मिलकर के यज्ञ को संपन्न कराया इसमें यज्ञ कर्ता श्री रमेश गिरी महाराज थे एवं यह आयोजन सनातन धर्म की जागृति के लिए किया गया कथा के विश्राम पर बृजभूषण महाराज जी ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम समय - समय पर होते रहने  चाहिए जिससे कि जो छोटे बच्चे हैं और आने वाले जो हमारी पीढ़ियां हैं उनमें सनातन संस्कृति की भावना जागे एवं वह अपनी संस्कृति को पहचान सके कि हमारी संस्कृति कितनी वैज्ञानिक है एवं हमारी संस्कृति से कोई भी संस्कृति श्रेष्ठ संसार में नहीं है अपने संस्कार कभी न भूले एवं सदैव अपने धर्म का सम्मान करें एवं अपने परिवार के प्रति अपने माता-पिता के प्रति अपने गुरु जनों के प्रति एवं समाज के प्रति सदैव प्रेम एवं शुद्ध भावना बनाए रखें यज्ञ में आहुति प्रदान करके  लुकवासा के क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि हरिओम रघुवंशी जी ने भी धर्म लाभ प्राप्त किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म