वीरेन्द्र रघुवंशी के कार्यकाल पूर्ण होते ही पानी की तीन बड़ी योजनाऐं पानी में, सिंध नदी खाली होने से क्षेत्र के हजारों बोर सूखें - Kolaras



कोलारस - कोलारस में भाजपा से चुनाव जीतकर विधायक रहे वीरेन्द्र रघुवंशी द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान प्रदेश सरकार से कोलारस विधानसभा क्षेत्र के हित में तीन बड़ी पानी की योजनाऐं प्रारम्भ की थी वर्तमान में पानी की तीनों बड़ी योजनाऐं पानी में डूबती हुई दिखाई दे रही है उसका बड़ा कारण पूर्व विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी का कार्यकाल पूर्ण होना दूसरा कारण रघुवंशी का कांग्रेस पार्टी में शामिल होना क्षेत्र के लोगो ने पूर्व विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी से आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिये कोलारस विधानसभा क्षेत्र के लिये रखी गई पानी की तीनों बड़ी योजनाओं को पुनः अमल में लाने के लिये सरकार से मांग अथवा आंदोलन करना चाहिये कोलारस की जीवनदायनी सिंध नदी के स्टॉप डैमोें के गेट खोलने से करीब एक सैंकड़ा गांवों से लेकर कोलारस नगर तक के हजारों बोरो में स्टॉप डैम प्रारम्भ होने के बाद पहली बार पानी की कमी देखने को मिली है। 

तत्कालीन विधायक रहते हुये पानी वाले नेताजी के नाम से पहचान बनाने वाले वीरेन्द्र रघुवंशी द्वारा विशेष प्रयासोें के चलते कोलारस में सिंध नदी पर सिंचाई, पीने के पानी, मवेशियों के लिये 12 माह पानी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सिंध नदी पर कई स्टॉप डैमों का निर्माण अपने कार्यकाल के दौरान कराया किन्तु वर्तमान समय में प्रशासन से मिलकर रेत माफियाओं ने डैम के गेट खोलकर सिंध नदी को खाली करने के साथ - साथ लाखों ट्रॉली रेत का अवैध उत्खन्न किया जोकि आज भी जारी है सिंध नदी के स्टॉप डैमों पर लगे गेट जून के अंत माह में वारिश से पूर्व खुलने चाहिऐं थे किन्तु रेत माफियाओं ने प्रशासन से मिलकर उन्हें 6 माह पूर्व ही खोल दिया कोलारस विधानसभा क्षेत्र में पानी की दूसरी बड़ी योजना कूनों नदी पर बनने वाले विशाल दो डैम थे जिनसे बदरवास, कोलारस क्षेत्र के कई गांवों को डैम का निर्माण पूर्ण होने से लाभ मिलता किन्तु रघुवंशी के कार्यकाल पूर्ण होते ही डेम निर्माण का कार्य अधर में लटक गया पानी के क्षेत्र में तीसरी बड़ी योजना मढ़ीखेड़ा डैम से कोलारस के गांव - गांव तक पानी पहुंचाना था उक्त योजना समय निकल जाने के बाद भी अभी तक पाईप लाईन विछाने तक सीमित है जब मढ़ीखेड़ा डैम का पानी शिवपुरी के लोगो को नसीव नहीं हो पा रहा फिर भला कोलारस विधानसभा क्षेत्र जोकि करीब 100 किलो मीटर से भी अधिक क्षेत्र फल में फैला हुआ है वहां गांव - गांव में बनने वाली पानी की टंकियों तक मढ़ीखेड़ा डैम का पानी पहंुच पायेगा इसकी उम्मीद बहुत कम है जब मढ़ीखेड़ा डैम का पानी कोलारस तक नहीं आ पाया फिर भला गांव - गांव में लाईन विछाने से लेकर टंकियों में सरकार का बजट वर्वाद करना केवल और केवल कमीशन खोरी तक ही सीमित होता दिखाई दे रही है  कोलारस पूर्व विधायक एवं भविष्य में पुनः कोलारस विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के दावेदार वीरेन्द्र रघुवंशी को अपने कार्यकाल के दौरान कराये गये पानी के क्षेत्र में तीनों कार्याें को पूर्ण कराने के लिये सरकार से मांग से लेकर जनता के बीच आकर आंदोलन की आवश्यकता है जिससे पानी वाले नेताजी की पहचान के साथ विधानसभा क्षेत्र के लोगो में अपनी पहचान वरकरार बनी रहेगी। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म