कोलारस के ग्राम हरिपुर में बुधवार को कलश यात्रा के साथ शतचण्डी यज्ञ एवं श्रीराम कथा प्रारम्भ - पं. नवल किशोर जी - Kolaras



कोलारस - कोलारस क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम हरिपुर में बुधवार को भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीराम कथा एवं शतचण्डी महायज्ञ का प्रारम्भ हुआ यज्ञ में पधारे आसपास के सभी भक्तजन शतचण्डी महायज्ञ एवं श्रीराम कथा सत्संग के आयोजन हेतु आयोजित की गई दिव्या कलश यात्रा में पधारे सभी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया यज्ञशाला की परिक्रमा  की एवं सत्संग का आनंद लिया। 

यज्ञाचार्य पं. नवल किशोर भार्गव जी -   

भार्गव ने जानकारी देते हुये बताया कि यज्ञ नारायण भगवान की परिक्रमा करने से जन्म जन्मांतर के पाप  उसी प्रकार नष्ट हो जाते है जैसे सूर्य के उदय से अंधकार नष्ट हो जाता है यदि भूल से भी एक कदम परिक्रमा मंे रख दे, प्रसन्नता से करे तो पूछना ही क्या शतचंडी यज्ञ भगवान श्रीकृष्ण के ज्यैष्ठ भ्राता श्रीबलराम जी ने किया था जब भगवान कृष्ण को स्यमंतकमणि की चोरी का झूठा आरोप लगा उस समय किया था जामवंत जी के साथ चल रहे 27 दिन के युद्ध में 28वें दिन विजय श्री हुई थी भगवान  श्रीकृष्ण स्यमंतकमणि जामवंती के साथ द्वारका पुरी आए थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म