कोलारस - विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून से नमामि गंगे , गंगा जल संवर्धन अभियान के तहत नगरीय और ग्रामीण अंचलों में जल संरक्षण और पर्यावरण को लेकर कई तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे है । लगातार बदलते पर्यावरण को लेकर सभी चिंतित है सभी समाजसेवी संस्थाएं और एनजीओ इस दिशा में सुधार के लिए काम कर रहे है । इसी क्रम में कोलारस सहित पूरे जिले में आवाज सोशल वेलफेयर फाउंडेशन भी 15 अगस्त तक हर व्यक्ति को अपने जीवन में एक पेड़ लगाने के लिए जागरूक कर रही है। इस संस्था के अध्यक्ष विजय गोयल और उनके साथी सविता गोयल और सुरेंद्र लोधी सोमवार को सुबह से ही इस हस्ताक्षर अभियान को लेकर जगतपुर क्षेत्र में सक्रिय रहे। ज्ञात हो कि जगतपुर निवासी सुरेंद लोधी शिक्षक द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में हजारों पेड़ रोपित किए है और लगातार वे हरियाली को लेकर सभी को जागरूक करते रहते है।
आवाज सोशल वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा पर्यावरण संरक्षण के संदर्भ में एक हस्ताक्षर अभियान का आयोजन रेस्ट हाउस जगतपुर कोलारस में रखा गया इसमें कोलारस नगर के नगर वासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस वर्ष तापमान में जो वृद्धि हुई है उसे देखकर आने वाले समय में हीट वेव का असर और अधिक देखने को मिल सकता है इसलिए इस अवसर पर कोलारस नगर के सीएमओ संजय श्रीवास्तव ने भी नगर वासियों को समाज सेवी संस्था के साथ मिलकर अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की बात कही और उनका कहना है कि नगर वासियों को भावनात्मक तरीके से इस मुहिम से जुड़ना चाहिए जिससे हम अपने कोलारस को हरा भरा और सुंदर बना सके उनका कहना है की आवाज सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के साथ मिलकर हम जल्द ही अपने कोलारस का सौंदर्यकांरण करने का कार्य करेंगे नगर वासियों ने इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि नगर में वृक्षों की कटाई पर ध्यान दिया जाना चाहिए और हम सभी को मिलकर एक-एक वृक्ष अपने जीवन में अवश्य लगाना चाहिए पर्यावरण प्रेमी सुरेंद्र लोधी शिक्षक का कहना है प्रकृति हमें बहुत कुछ देती है बदले में क्या हम अपने पर्यावरण की रक्षा नहीं कर सकते आज तो तापमान में वृद्धि हुई है इस सबके लिए हमारा मानव समाज ही जिम्मेदार है अब समय है अपनी गलतियों को सुधारने का हम सभी को मिलकर इस और प्रयास करना होगा तभी हम पर्यावरण के साथ-साथ अपने जीवन का संरक्षण कर पाएंगे हमारे घरों में जब भी कोई धार्मिक कार्य हो किसी का जन्म दिवस हो ऐसे समय में हमें पौधा रोपण करना चाहिए जिससे हमारा जन्म दिवस या मांगलिक कार्य हमेशा एक यादे बनकर उसे वृक्ष के रूप में हमारे सामने फलती फूलती रहे । श्रीमती सविता गोयल शिक्षिका ने वृक्षों की महत्वता बताते हुए कहा कि आज हमारे सामने यह जो हीट वेव की समस्या आई है उसका एकमात्र कारण वर्षों की कमी है हमें इसके लिए अभी से प्रयास करने होंगे यदि हम अभी से जागरूक होकर कार्य नहीं करेंगे तो अगले दो से तीन सालों में यह समस्या इतनी विकराल रूप ले लगी कि हमारे पास ना तो वनस्पति होगी और ना ही जल जिस प्रकार से हीट वेव अधिक तापमान की समस्या बढ़ती जा रही है ऐसे तो हमारी पृथ्वी का जलस्तर भी घट जाएगा हमारे सभी जल स्रोत सूख जाएंगे और हमें अधिक जल संकट का सामना करना पड़ेगा इसलिए अभी समय है हमें स्थिति की कविता को समझते हुए अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए जिससे इस बढ़ते तापमान को कंट्रोल किया जा सके अध्यक्ष विजय गोयल का कहना है कि हम अपनी संस्था के माध्यम से यह जागरूकता अभियान प्रत्येक ग्राम पंचायत में भी चलाएंगे जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में भी वर्षों की कटाई में कमी आए और लोग वर्षों की महत्वता को समझें । इस अवसर पर कोलारस तहसीलदार श्री श्यामू श्रीवास्तव जी ने और सोशल वेलफेयर फाउंडेशन की मूवीस मुहिम की सराहना की तथा उन्होंने कहा इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम कोलस में होते रहना चाहिए तत्पश्चात रेट रेस्ट हाउस कोलारस में तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार सचिन भार्गव जी के द्वारा एक वृक्ष का रोपण भी किया गया। इस अवसर पर सुरेंद्र लोधी मोहराई नरपल डर जगदीश सुसानिया विवेक कुमार जैन विवेक व्यास संजय शर्मा पत्रकार शाकिर खान सत्येंद्र लोधी अमित गुप्ता एडवोकेट अविनाश भार्गव जूली शर्मा एवं राजेश धाकड़ और अधिक संख्या में कोलारस नगर वासी उपस्थित रहे।