पागल सियार ने चार बच्चों पर किया हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में कराया भर्ती; ग्रामीणों ने मार डाला - Gwalior



सियार के हमले में देव बघेल और सुनैना को गंभीर चोट आई है पंजा लगने से देव के गाल का मांस निकल गया सुनैना के गाल और शरीर के अन्य हिस्सों पर गहरे जख्म हैं एसडीओपी संतोष कुमार ने बताया कि मौके पर पहुंचे उटीला थाना प्रभारी शिवम राजावत ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है गांव के लोगों ने बताया है कि बच्चों को बचाने के दौरान पूजा पर भी सियार ने जानलेवा हमला बोला इसके बाद एक और महिला की ओर दौड़ा, तभी गांव के कुत्ते ने उसे दबोच लिया। इसके बाद हमने उसे मार दिया। ग्रामीणों का कहना है कि सियार पागल हो गया था। काफी लोगों पर हमला कर चुका था।

उससे बचने के लिए ऐसा मजबूरी में करना पड़ा। पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी वन विभाग की टीम को दे दी थी। बताया जा रहा है कि सियार संख्या में दो से तीन थे। आदिवासी का पुरा के अलावा पास के गांव में भी एक बच्चे पर सियार ने हमला किया, लेकिन ग्रामीणों ने उसे बचा लिया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म