नहीं बढ़ रही लाड़ली बहनों की राशि, कांग्रेस ने की CM से तीन हजार की मांग, बोले-झूठ के दम पर जीती BJP - MP News

 


मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू की गई लाड़ली बहना योजना की राशि लंबे समय से नहीं बढ़ने के चलते पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सीएम मोहन से मांग की है उन्होंने कहा कि लाड़ली बहनों के खाते में जल्द से जल्द बढ़ी हुई राशि डाली जाए। इसी के साथ उन्होंने किसानों के हित में  गेहूं और धान के समर्थन मूल्य में वृद्धि करने की भी मांग की। 

छह महीने बाद भी सरकार बोल रही झूठ
मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक्स पर लिखा है कि मुख्यमंत्री जी आप वीडियो जारी करके लाडली बहनों पर जो उपकार कर रहे हैं, उसका कोई मतलब नहीं है, क्योंकि वोट झपटने के लिए चुनाव में जो अपने वादा किया वो अभी तक अधूरा है। बीजेपी का भरोसा, शिवराज का साथ, मोदी की गारंटी जैसे कई चुनावी नारे लगाकर बहनों को इस भ्रम में रखा गया कि सत्ता मिलते ही उन्हें तीन हजार प्रतिमाह दिया जाएगा। जीतू पटवारी ने आगे कहा कि आपकी सरकार छह माह बाद भी सिर्फ झूठ ही बोल रही है और वादे को पूरा करने से बच रही है। मध्य प्रदेश की लाखों लाड़ली बहनों का यह अपमान क्यों किया जा रहा है?  बिलकुल भी सही नहीं है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म