महादेव में शुरू हुआ झरना, लोगों के लिए बना आकर्षण का केंद्र



मंदसौर जिले के भानपुरा में शुक्रवार को तेज बारिश हुई पहली बारिश में ही बड़ा महादेव का झरना भी शुरू हो गया, जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया करीब 150 फीट ऊंचाई से गिरती जल धारा को देखने व प्रकृति की सुंदरता निहारने यहां पर्यटक पहुंचने लगे हैं।

बता दें कि भानपुरा तहसील क्षेत्र में पतासी घाटी के बीच बड़ा महादेव मंदिर है प्रकृति के अनुपम सौंदर्य के बीच महादेव के दर्शन करने के लिए बारिश में हजारों लोग पहुंचते हैं। यहां जलधारा महादेव का अभिषेक करती है बड़ा झरना 150 फीट की ऊंचाई से यहां स्थित कुंड में गिरता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म