ग्वालियर से दिल्ली जाते समय केंद्रीय मंत्री सिंधिया का एयरपोर्ट पर किया स्वागत

कोलारस एवं बदरवास में होमोपैथिक अस्पताल खोले जाने की मांग               
                
कोलारस - भारत सरकार केंद्रीय संचार मंत्री श्रीमंत महाराजा सिंधिया का एअटपोट पर दिल्ली जाते समय भाजपा कार्यकत्ताओ ने स्वागत कर क्षेत्रीय जनसमस्याओं के पत्र सौपे भाजपा जिला कार्यसमिति के सदस्य ओ०पी० भार्गव ने कोलारस विधान सभा के कोलारस सामुदायिक स्वा० केन्द्र एवं सामुदायिक स्वा केंद्र बदरवास, होमोपैथिक अस्पताल स्वीकृति की मॉग की गई साथ कोलारस डेनिडा नर्ससिंग र्ट्रे निग सेन्टर चालू किए जाने का अनुरोध करते हुए पत्र में जानकारी देते हुए बताया कि स्टाफ में डॉक्टर एवं स्टाफ मौजूद है जिसे कोई काम नही है इतना ही नही अधिकांश दिन चिकित्सक एवं स्टाफ नदार त रहता है शासकीय क्वार्टर डेनिडा का है जिसमे कबाडा भर दिया गया है स्वागत करने वालों में ओपी भार्गव मनीष शर्मा युगेश शर्मा गौरव शर्मा हरि जाटव हरिओम आदि थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म