जहां मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार कड़ी निगरानी रख रहे हैं, वहीं राजधानी भोपाल पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है बांग्लादेश का एक नागरिक भोपाल की एक मस्जिद में रहा करता था उसने इसी एड्रेस पर अपना पासपोर्ट बनवाया और यहां से चला गया खास बात यह है कि पुलिस अधिकारी ने रिश्वत के बदले उसका एड्रेस वैरीफाई कर दिया जिस जगह पर मस्जिद है उसे बांग्लादेशी नागरिक का घर बता दिया यहां तक कि बांग्लादेशी नागरिक को मध्य प्रदेश के हरदा जिले का मूल निवासी बता दिया गया। गृह मंत्रालय भारत सरकार ने इस गड़बड़ी को पकड़ लिया।
यह है पूरा मामला
पुलिस के मुताबिक विप्लब पॉल मूलत: बांग्लादेश का रहने वाला है उसने वर्ष 2022 में पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था उसने खुद को हरदा का मूल निवासी बताया था, जबकि वसुंधरा बैंक कॉलोनी के पते के आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज लगाए थे 26 अक्टूबर 2022 को जहांगीराबाद थाने को पुलिस वैरिफिकेशन के लिए आवेदन मिला कार्यवाहक एएसआई शिवनाथ यदुवंशी ने इसका सत्यापन किया था इस आधार पर विप्लब का पासपोर्ट बन गया केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जांच की तो पता चला कि बांग्लादेशी ने यह पासपोर्ट फर्जी पते पर बनवाया है जिस पते पर उसने अपना घर बताया है वहां पर मस्जिद है जांच के बाद एएसआई को सस्पेंड कर दिया गया है।