कोलारस - कोलारस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पूरनखेड़ी टोल प्लाजा के पास एक गुना से शिवपुरी की ओर आ रहे ट्रक में ट्रक ड्राइवर की हार्ट अटैक आने से दुःखद मौत हो गई उक्त मामले में पुलिस द्वारा मामला पंजीवद्ध पर विवेचना में ले लिया।
जानकारी के अनुसार कोलारस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पूरनखेड़ी टोल प्लाजा के पास गुना से शिवपुरी की ओर जा रहे ट्रक में अचानक ट्रक ड्राइवर को आया हार्ट अटैक जिसे एम्बुलेंस की मदद से कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र में आया गया परन्तु जब तक काफी समय हो जाने के कारण ड्राइवर की मौत हो चुकी थी जिसे डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया मृतक ड्राइवर का नाम नसरत पुत्र महफूज निवासी यूपी बताया गया है उक्त मामले की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने मामला पंजीवद्ध पर विवेचना में ले लिया।