ज्योतिरादित्य सिंधिया की लाखों मतों से जीत तय, देश में तीसरी बार भाजपा की सरकार, प्रदेश से भाजपा को करीब 27 सीट मिलती हुई - Shivpuri



हरीश भार्गव, रोहित वैष्णव शिवपुरी - देश में लोकसभा चुनावों के लिये मतदान 01 जून को सम्पन्न हो गया 01 जून की देर शाम से ही एग्जेट पोल आना प्रारम्भ हो गये एग्जेट पोल पर विश्वास करें तो देश में तीसरी बार भाजपा की सरकार यानि की नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री लगातार तीसरी बार बनते हुये दिखाई दे रहे है और यदि एग्जेट पोल चुनाव परिणाम में बदलते है तो यह देश के इतिहास में लगातार तीसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार के रूप में नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बनने बाले पहले व्यक्ति होंगें मध्यप्रदेश की हम बात करे तो मध्यप्रदेश से भाजपा में 27-29 लोकसभा की सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही हैं और यदि ऐसा होता है तो मध्यप्रदेश भी लगातार तीसरी बार रिकॉर्ड सीटें एक ही दल को रिकॉर्ड बहुमत दिलाने वाले राज्यों में शामिल हो जायेगा गुना लोकसभा की बात करें तो गुना लोकसभा से ज्योतिरादित्य सिंधिया की जीत एक तरफा दिखाई दे रही है।

गुना लोकसभा क्षेत्र की बात करें तो गुना लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया को लाड़ली बहना, मोदी लहर, श्रीराम मंदिर निर्माण एवं सिंधिया के चेहरे की बदौलत ज्योतिरादित्य सिंधिया को एक तरफा बोट मिलते हुये दिखाई दे रहे है ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना लोकसभा क्षेत्र से इस बार जीत के आंकड़े का रिकॉर्ड बना सकते है ज्योतिरादित्य सिंधिया की जीत 3 लाख से भी अधिक मतों से दिखाई दे रही है जीत का आंकड़ा 5 लाख को भी पार कर सकता है क्योंकि कांग्रेस के उम्मीदवार यादवेन्द्र सिंह यादव कांग्रेस के लिये नये चेहरे थे शिवपुरी जिले के 75 प्रतिशत मतदाता उनका चेहरा तक नहीं पहचान सके और मतदान हो गया इसका लाभ भाजपा के प्रत्याशी सिंधिया को शुद्ध रूप में मिलता हुआ दिखाई दे रहा है ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बीच जीत के अंतर मतों के बीच टक्कर हो सकती है क्योंकि मध्यप्रदेश में भाजपा की ओर से जीत का रिकॉर्ड बनाने में ज्योतिरादित्य सिंधिया और शिवराज सिंह चौहान भी सबसे आगे दिखाई दे रहे है इनमें से कोई भी एक प्रत्याशी जीत का रिकॉर्ड मध्यप्रदेश में अपने नाम दर्ज कर सकता है मध्यप्रदेश की ही बात करे तो कांग्रेस को नकुलनाथ, कांतीलाल भूरिया, दिग्विजय सिंह में से एक या दो के जीतने की संभावना है और यदि कांग्रेस प्रदेश में 29 में से 02 सीटें जीतती भी है तो भी भाजपा को 27 लोकसभा सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही है श्रीराम मंदिर निर्माण, लाड़ली बहना, मोदी लहर का असर जिस प्रकार प्रदेश में दिखाई दे रहा है यदि वह पूरे प्रदेश में चला तो 29 में से 29 लोकसभा सीटें भाजपा जीत भी ले तो कोई बड़ी बात नहीं होगी।  


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म