दौसा के यशोधारा लॉन में आज से गर्ल्स बॉक्सिंग प्रतियोगिता की शुरुआत दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा ने की दौसा में हो रही राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 22 अलग-अलग जिलों की टीम में भाग ले रही हैं ।इधर दौसा में बॉक्सिंग प्रतियोगिता के आयोजक सुनील बढेरा ने बताया कि आज से दौसा जिले में स्टेट जूनियर तथा यूथ वूमेन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन के पीछे मकसद यह भी है कि आने वाले समय में यहां राज्य स्तरीय होने के बाद नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी हो।
उधर राजस्थान बॉक्सिंग संघ के सचिव नरेंद्र कुमार ने बताया कि दौसा में हो रही इस महिला राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जीतने के बाद यहां से विनर 13-13 खिलाड़ी नेशनल खेलने को जाएंगे शुरू हुई छठी राजस्थान जूनियर तथा सातवीं यूथ बॉक्सिंग प्रतियोगिता आज से शुरू होकर 3 दिन चलेगी ।