एसडीओपी की पहल से 15 दिन से लापता विक्षिप्त युवक पहुंचा घर, घरवालों को देखकर बोला- आई गो टू होम - Gwalior

 


सोशल मीडिया पर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले एसडीओपी की सराहनीय और समाजसेवी पहल रंग लाई है एसडीओपी संतोष पटेल के प्रयास से तीन भाषाओं को बोलने वाले आकाश लोधी को पुलिस ने अपने देश नेपाल के लिए रवाना कर दिया है सबसे खास बात यह है कि एसडीओपी संतोष पटेल ने जब उसके घरवालों से मिलवाया तो अपनों को देखकर बोला - आई गो टू होम

बता दें लगभग 15 दिन पहले सोनेपुरा गांव से मोनू पराशर नाम के लड़के ने एसडीओपी बेहट संतोष पटेल को बताया था कि एक लड़का गांव में आया है, जो रो रहा है और कुछ नाम-पता नहीं बता रहा है एसडीओपी ने थाना प्रभारी हस्तिनापुर राजकुमार राजावत को मौके पर तस्दीक के लिए  भेजा पुलिस द्वारा गांव में मिले युवक को ग्वालियर स्वर्ग सेवा सदन आश्रम छोड़ा गया। 

पुलिस के प्रेमपूर्वक वार्तालाप और आश्रम की सेवा के बाद आकाश ने बताया कि वह नेपाल का रहने वाला है। जिस पर एसडीओपी ने नेपाल दूतावास में संपर्क कर आकाश के भाई बैशाकी लोधी को सूचना दी उसके 15 दिन बाद अपने भाई को लेने ग्वालियर पहुंचे।परिजनों को देखकर आकाश बहुत खुश नजर आया और उसने एसडीओपी से इंग्लिश में बात की। ग्वालियर से गोरखपुर जाने वाली बरौनी एक्सप्रेस में पहुंचने के लिए समय न होने पर पुलिस अपनी गाड़ी से रेलवे स्टेशन लेकर गई और वहां ट्रेन में पुलिस ने सीट पर बैठाकर आकाश को उसके भाई बैशाकी और मामा के लड़के के साथ खुशी-खुशी अपने देश नेपाल के लिए रवाना किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म