शिवपुरी - भीषण गर्मी से बचाव हेतु 15 जून तक सुबह 7.30 से 12.30 तक जिले के समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय संचालित होंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौर ने बताया कि वर्तमान में तापमान में वृद्धि होने के कारण प्रचंड गर्मी से बचाव हेतु शिक्षकीय अमला के लिए जिले में संचालित समस्त शासकीय अथवा अशासकीय हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी, माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालयों को समय परिवर्तन करते हुए 15 जून तक प्रातः 7.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक नियत किया गया है। परीक्षाये पूर्ववत समय सारणी के अनुसार संचालित होगी। संबंधित शिक्षक परीक्षा में सहयोग करेंगे।
Tags
Shivpuri