लोकसभा चुनाव के नतीजों में 12 घण्टे का समय शेष, सिंधिया एवं शिवराज सिंह में से कौन बनाता है प्रदेश में बड़ी जीत का रिकॉर्ड - Shivpuri



हरीश भार्गव, रोहित वैष्णव शिवपुरी - देश में लोकसभा के चुनाव सम्पन्न होने के साथ  ही समूचे देश के लोकसभा चुनावों की गिनती में करीब 12 घण्टे का समय शेष बचा है मंगलवार की सुबह 08 बजे से लेकर रात्रि 08 बजे तक मतों की गणना हो सकती है मंगलवार की दोपहर तक फायनल रूझान हमारे सामाने आ जायेंगे और शाम तक मतों की गणना के साथ ही देश में किस की सरकार बनेगी यह भी तय हो जायेगा मीड़िया के द्वारा किये गये सर्वे में देश में भाजपा की सरकार के साथ ही तीसरी बार मोदी के प्रधानमंत्री बनने के संकेत मिल रहे है देश के साथ ही लोगो की निगाह प्रदेश के लोकसभा परिणामों पर भी रहेगी कि प्रदेश में 29 लोकसभा सीटों में से भाजपा को कितनी सीटे मिलती है और कांग्रेस का खाता प्रदेश में खुल पाता है या नहीं यह देखने वाले बात होगी प्रदेश के लोकल न्यूज चैनल 26 सीटे भाजपा को तथा करीब 3 सीटों कांग्रेस के जीतने का एग्जिट पोल बता रहे है देखना है प्रदेश में भाजपा कांग्रेस को खाता खोलने देगी अथवा नहीं।

मंगलवार की देर शाम तक लोकसभा चुनावों का फायनल रिजल्ट हमारे सामने होगा गुना लोकसभा क्षेत्र के लोगो की मुख्य निगाह देश में किसकी सरकार बनने जा रही है और प्रदेश में भाजपा को कितनी सीटें मिलती है इस पर गुना लोकसभा क्षेत्र के लोगो की निगाह होगी इसके साथ ही लोगो का मुख्य ध्यान इस पर है कि प्रदेश में लोकसभा चुनावों के परिणाम के दौरान बड़ी जीत कौन दर्ज करने में कामयाव हो पता है कुछ लोग सिंधिया की बड़ी जीत का दाबा कर रहे है तो कुछ लोग शिवराज सिंह चौहान की बड़ी जीत का दाबा कर रहे है लोगो के दाबे परिणाम में कितना सफल हो पाते है इसका फैसला मंगलवार की शाम तक हमारे सामने होगा किन्तु इतना अवश्य तय है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं शिवराज सिंह चौहान दोनो ही नेता जीतकर लोकसभा में पहुंच रहे है और आने वाले समय में देश में भाजपा की सरकार बनने की स्थिति में दोनो ही नेताओं के मंत्री बनने की सम्भावना है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म