हरीश भार्गव, शीलकुमार यादव, विशोक व्यास, जयकुमार झा, रोहित वैष्णव, देवेन्द्र शर्मा, ध्रु्व यादव, चंदन सिंह धाकड कोलारस - लोकसभा चुनावों के मतों की गणना में केवल एक यानि की सोमवार का दिन बीच में है मंगलवार को मतों की गणना होगी और देर शाम तक गुना लोकसभा के प्रथम नागरिक का फैसला हमारे सामने होगा गुना लोकसभा क्षेत्र की बात करें तो भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनावों के दौरान एक तरफा दिखाई दिये उसके पीछे एक नहीं बल्कि अनेक कारण रहे जिनमें सिंधिया की छवि, मोदी लहर एवं कार्यकर्ताओं की मेहनत यहीं वह कारण है जिसके चलते भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनाव में प्रारम्भ से लेकर मतदान के दिन तक एक तरफा लीड लेते हुये दिखाई दिये गुना लोकसभा क्षेत्र में कोलारस विधानसभा भी शामिल है कोलारस विधानसभा क्षेत्र से जहां पिछला चुनाव सिंधिया करीब 29 सौं मतों से पीछे रहे थे वहीं इस बार के लोकसभा चुनावों में कोलारस विधानसभा से सिंधिया को 50 हजार से भी अधिक मतों से बढ़त मिलने के संकेत चुनावी रूझान से लेकर एग्जिट पोल के द्वारा दिखाई दे रहे है कोलारस के एक होटल में आयोजित भाजपा के कार्यकर्ताओं के सम्मान समारोह में कोलारस विधायक महेन्द्र यादव भी स्वयं को मिली जीत से भी अधिक मतों से बढ़त सिंधिया को मिलने का दाबा कर चुके है कोलारस विधानसभा क्षेत्र के उन प्रमुख कार्यकर्ताओं की बात करें जिनकी दिन रात मेहनत के चलते भाजपा प्रत्याशी सिंधिया को रिकॉर्ड मतों से बढ़त कोलारस विधानसभा क्षेत्र से मिलती हुई दिखाई दे रही है उन प्रमुख भाजपा कार्यकर्ताओं में -
महेन्द्र यादव विधायक कोलारस - कोलारस विधानसभा क्षेत्र में यादव समाज अच्छी खासी संख्या में मौजूद है महेन्द्र यादव अपने समाज से लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं के निरंतर सम्पर्क में बने रहे जिसके चलते कार्यकर्ताओं ने दिन-रात एक कर मेहनत की और उसका परिणाम 4 जून को कोलारस विधानसभा से एक तरफा बढ़त के रूप में सिंधिया को मिलता हुआ दिखाई दे रहा है विधायक यादव कोलारस के साथ-साथ बमौरी विधानसभा में भी कार्यकर्ताओं से लेकर मतदाताओं के बीच निरंतर सम्पर्क में बने रहे जिसके चलते कोलारस से लेकर बमौरी दोनो विधानसभाओं से सिंधिया को बढ़त मिलती हुई दिखाई दे रही है।
रविन्द्र शिवहरे कार्यवाहक अध्यक्ष नगर परिषद कोलारस - रविन्द्र शिवहरे सिंधिया के आशीर्वाद से बीते दो दशक से नगर परिषद पर काविज है लोकसभा चुनावों के दौरान कोलारस नगर के प्रत्येक वार्ड में मतदाताओं के बीच पहुंचकर शिवहरे ने जनसम्पर्क किया शिवहरे के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं से लेकर पार्षद जुटे रहे जिसके चलते सिंधिया को कोलारस नगर से बढ़त मिलती हुई दिखाई दे रही है।
भरत सिंह चौहान जनपद अध्यक्ष कोलारस - गर्मी के बीच चौहान भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ कोलारस जनपद पंचायत क्षेत्र के लगभग सभी गांवों में पहुंचे और लोगो के बीच पहुंचकर सरकार की उपलब्धियां गिनाई तथा क्षेत्र के विकास के लिये सिंधिया को मतदान करने की अपील की भरत सिंह चौहान की अपील का लाभ कोलारस जनपद क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सिंधिया को मिलता हुआ स्पष्ट दिखाई दे रहा है।
रामवीर सिंह यादव कार्यवाहक अध्यक्ष जनपद पंचायत बदरवास - यादव का परिवार सदैव सिंधिया के साथ रहा है विधानसभा चुनावों को छोड़ दिया जाये तो प्रत्येक लोकसभा के चुनाव में यादव परिवार ने सिंधिया के कहने पर कार्य किया है इस बार के लोकसभा चुनावों में भी रामवीर सिंह यादव उनके पिता बैजनाथ सिंह यादव बदरवास जनपद पंचायत क्षेत्र के लगभग सभी गांवों में पहुंचे है और उन्होंने विकास के लिये सिंधिया के पक्ष में मतदान की जो अपील की उसका लाभ बदरवास जनपद क्षेत्र से सिंधिया को मिलेगा।
भूपेन्द्र यादव उपाध्यक्ष नगर परिषद बदरवास - नगर परिषद के गठन से लेकर अभी तक यादव परिवार बदरवास नगर परिषद में काविज है बदरवास नगर के लगभग सभी समाज के लोग यादव परिवार से जुड़े हुये है नगर परिषद चुनावों से लेकर विधानसभा हो या लोकसभा यादव परिवार के सदस्य भूपेन्द्र यादव की अपील पर बदरवास नगर के लोग मतदान विकास के लिये करते आये है और इस बार के लोकसभा चुनावों में भी यादव की अपील पर बदरवास नगर से सिंधिया को बढ़त मिलती हुई दिखाई दे रही है।
सीताराम रावत पूर्व मण्डी उपाध्यक्ष कोलारस - सीताराम रावत सिंधिया के बेहद करीबियों में शामिल है सिंधिया के लिये रावत सब कुछ दाव पर लगाने में कभी पीछे नहीं रहे पड़ोरा से लेकर सुनाज टीला एवं आस पास के करीब एक दर्जन से अधिक गांवों में रावत की अच्छी पकड़ है रावत ने लोकसभा चुनाव में सिंधिया के लिये विशेष मेहनत की जिसके चलते सिंधिया को करीब दो दर्जन से अधिक पोलिंगों पर रावत ने बढ़त दिलाने की बात भी कहीं है।
रामस्वरूप रिझारी कार्यवाहक अध्यक्ष मार्केटिंग सोसाईटी कोलारस - रामस्वरूप रिझारी की खरई सैक्टर की करीब दो दर्जन पोलिंगों पर काफी अच्छी पकड़ है रिझारी भाजपा के निष्ठावान एवं जुझारू कार्यकर्ता होने के साथ - साथ हमेशा से महल से जुड़े रहे है इस बार के लोकसभा चुनावों में अपनी टीम के साथ रिझारी कई दिनों तक जुटे रहे जिसके चलते खरई सैक्टर की कई पोलिंगो से सिंधिया को बढ़त मिलती हुई दिखाई दे रही है।
हरिओम रघुवंशी कार्यवाहक सरपंच ग्राम पंचायत लुकवासा - हरिओम रघुवंशी की लुकवासा से लेकर कई गांवों में अच्छी पकड़ है सिंधिया के करीबी युवा कार्यकर्ताओं में रघुवंशी शामिल है अपने स्वयं के चुनाव से ज्यादा मेहनत रघुवंशी ने लोकसभा के चुनावों में सिंधिया के लिये की जिसके चलते कोलारस परगने के बड़े ग्रामों में शामिल लुकवासा सहित आस पास के कई पोलिंगों से सिंधिया को बढ़त दिलाने का दावा रघुवंशी द्वारा किया गया है।
योगेन्द्र उर्फ बंटी रघुवंशी कार्यवाहक सरपंच ग्राम पंचायत खरैह - योगेन्द्र रघुवंशी को क्षेत्र के लोग बंटी रघुवंशी के नाम से जानते है सिंधिया के बेहद करीबी लोगो में रघुवंशी की पहचान है स्वयं की ग्राम पंचायत से लेकर रन्नौद सैक्टर की कई पंचायतों में रघुवंशी की पकड़ मजबूत है और उन पंचायतों में रघुवंशी कई दिनों तक सिंधिया के लिये प्रचार में जुटे रहे जिसका लाभ भी चुनावों में मिलता हुआ दिखाई दे रहा है।
रूद्राक्ष उर्फ गोलू गुढ़ा वाले कार्यवाहक सरपंच ग्राम पंचायत गुढ़ा - युवा कार्यकर्ताओं में गोलू गौड़ का नाम सिंधिया के बेहद करीबी लोगो में शामिल है गोलू गौड़ ने स्वयं की पंचायत से लेकर आस पास के कई गांवों में सिंधिया के समर्थन में कई दिनों तक मेहनत की जिसके चलते सिंधिया को गुढ़ा पंचायत से लेकर कई पंचायतों में बढ़त मिलना तय है।
राजकुमार उर्फ राजू भार्गव कार्यवाहक पार्षद नगर परिषद कोलारस - कोलारस नगर परिषद के गठन से लेकर अभी तक जगतपुर क्षेत्र के वार्डो में जितनी भी बार चुनाव हुये है उनके पिता स्व. श्री केशव प्रसाद भार्गव स्वयं जीते अथवा उनके समर्थक चुनाव जीते है बीते दो बार से वार्ड क्र. 01 एवं 02 से राजू भार्गव पार्षद का चुनाव कोलारस विधानसभा में सर्वाधिक मतों से जीतने वाले पार्षद है वर्तमान में भार्गव द्वारा लोकसभा चुनाव के दौरान वार्ड क्र. 01 से लेकर 02 एवं 03 में काफी मेहनत की जिसके चलते मतदान बाले दिन सिंधिया ने स्वयं अपनी गाड़ी रोक कर भार्गव से चर्चा की और भार्गव की मेहनत से तीनों ही वार्डो से सिंधिया को बढ़त मिलती हुई दिखाई दे रही है वार्ड क्र. 03 हरिजन वार्ड होने के साथ - साथ बसपा समर्थक बोटरो की संख्या अधिक है उसके बाद भी तीनों ही वार्डो से भाजपा प्रत्याशी सिंधिया को जीत मिलती हुई दिखाई दे रही है।