शिवपुरी - शिवपुरी शहर के थाना देहात में धारा 25 पुलिस एक्ट के तहत एक नीले रंग का दो पहिया वाहन जप्त किया गया है यदि इस वाहन के संबंध में किसी भी व्यक्ति को कोई दावा/आपत्ति हो तो वह 1 जुलाई तक प्रस्तुत कर सकता है।
थाना देहात शिवपुरी के इस्तगासा क्रमांक- 1/2024 धारा 25 पुलिस एक्ट के तहत एक नीले रंग का दो पहिया वाहन रजिस्ट्रेशन क्रमांक-यूपी-93 बीएस 9611 चेसिस नंबर-एमई1आरजी671एएम0125742 अंतर्गत जप्त किया गया है अज्ञात वाहन होने से प्रकरण की केस डायरी अपर जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय में प्रस्तुत की गई है यदि वाहन के संबंध में किसी भी व्यक्ति को कोई दावा या आपत्ति हो तो वह 1 जुलाई को सांय 06 बजे तक न्यायालय अपर जिला मजिस्ट्रेट शिवपुरी में प्रस्तुत कर सकता है उक्त अवधि के पश्चात कोई भी दावे अथवा आपत्ति मान्य नहीं होगी।
Tags
Shivpuri