मुख्यमंत्री जी आदेश तो शासकीय कार्यालय 08 घण्टे खोलने का जारी कर दिया किन्तु कोलारस में पालन 8 मिनिट भी नहीं हो रहा, कोलारस में करीब आधा दर्जन कार्यालय ऐसे जहां अधिकारियों के दर्शन तक दुर्लभ - Kolaras



कोलारस -  कोलारस शासकीय रिकॉर्ड में परगना यानि की विधानसभा मुख्यालय है किन्तु यहां आकर शासकीय कार्यालयों में देखा जाये तो शासकीय कार्यालयों की स्थिति ग्राम पंचायत से भी बदत्तर हालत हैं देखी जा सकती है सप्ताह में 05 दिन खुलने वाले प्रदेश सरकार के अधीन शासकीय कार्यालय पहले 07 घण्टे खोलने का नियम था उसे बड़ाकर भले ही 08 घण्टे मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर कर दिया गया हो किन्तु कोलारस जैसे जगह पर कई शासकीय कार्यालयों में अधिकारियों से लेकर कर्मचारी 08 मिनिट भी नहीं बैठते जिसके चलते आम लोगो का चक्कर लगा लगाकर स्वयं को चक्कर आने लगे किन्तु शासकीय कार्यालयों की स्थिति जस की तस बनी हुई है। 

कोलारस विधानसभा मुख्यालय पर प्रदेश सरकार के अधीन करीब आधा सैंकड़ा के आस-पास शासकीय कार्यालय कोलारस में संचालित हो रहे होंगे जिनमें से करीब आधा दर्जन ऐसे भी कार्यालय है जहां अधिकारियों से लेकर कर्मचारी 08 घण्टे तो दूर की बात है 08 मिनिट भी शासकीय कार्यालयों में नहीं बैठते यह हम नहीं बल्कि लोगो की जुवानी से लेकर कोलारस में लगे सीसीटीवी इसकी पुष्टी करने के लिये मौजूद है जहां आकर जनप्रतिनिधियों से लेकर स्वयं जिलाधीश यदि समय निकालकर देखे तो अधिकारी तो दूर की बात है कर्मचारी भी नहीं बैठते यदि उन कार्यालयों में जाकर देखा जाये तो एक ही जबाब मिलता है साहब फिल्ड में है, साहब मीटिंग में है, साहब भोपाल गये है, साहब नेताजी के साथ दौरे पर है आखिर साहब बैठते कब है इसका जबाब देने वाला कोई नहीं है जिला अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों के द्वारा लगातार मौनिटिंªग न करने से शासकीय कार्यालयों की यह दुर्दशा हो रही है जिसके चलते क्षेत्र के लोग पीड़ित है कोलारस के प्रमुख वह विभाग जहां अधिकारियों के दर्शन दुर्लभ है उनमें प्रमुख कृषि विभाग, एनआरजी जनपद, पीडव्लूडी, छात्रावास, मंडी, महिला बार विकास, खाद्य विभाग सहित ऐसे अनेक प्रदेश सरकार के अधीन विभाग है जहां अधिकारियों से लेकर कर्मचारी सप्ताह के 05 दिनों में से 08 घण्टे तो दूर की बात है 08 मिनिट भी मिल जाये तो लोगो के भाग्य है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म