शिवपुरी - लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत मतदान उपरांत मतदान दलों की वापिसी के पश्चात् ईव्हीएम स्ट्रांग रूम सील्ड करने की कार्यवाही अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता अथवा अधिकृत व्यक्ति की उपस्थिति में की जाएगी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रवीन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना अनुसार तृतीय चरण के कार्यक्रम अनुसार 04-गुना संसदीय निर्वाचन क्ष्रेत्र का मतदान 7 मई को संपन्न होगा। मतदान दलों एवं सेक्टर अधिकारियों द्वारा ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी मशीनें जमा कराई जायेगी। उक्त मशीनों को निर्धारित स्ट्रॉन्ग रूम में जमा किया जाकर निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम सील्ड किया जायेगा।
इस दौरान अभ्यर्थी स्वयं, निर्वाचन अभिकर्ता अथवा अभ्यर्थी द्वारा अधिकृत किसी अन्य व्यक्ति को स्ट्रांग रूम स्थल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी A+B कैटेगरी की ईव्हीएम के लिए एवं शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज छत्री रोड शिवपुरी C एवं D कैटेगरी की ईव्हीएम के लिए उपस्थित रहने हेतु निर्देशित करने को कहा है।