गर्मियों के अवकाश में मध्यान्ह भोजन वितरित नहीं हुआ, एएमएस पोर्टल पर गलत रिपोर्टिंग पर हुई कार्रवाई - Shivpuri



शिवपुरी - एक मई से 15 जून तक गर्मियों की छुट्टियाँ हैं प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में छुट्टियां चल रही हैं। स्कूलों में कक्षा 8वीं तक शैक्षणिक दिवसों में पीएम पोषण योजनांतर्गत विद्यार्थियों को दोपहर का मध्यान्ह भोजन देने का प्रावधान है।

जिला पंचायत सीईओ उमराव मरावी ने बताया कि ग्रीष्मकालीन छुट्टी में शासकीय विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन का वितरण नहीं किया जा रहा है। भारत सरकार के ऑटोमेटेड मॉनीटरिंग सिस्टम (एएमएस) पर मध्यान्ह भोजन वितरण संबंधी त्रुटिवश रिपोर्टिंग करने वाले प्रभारी शिक्षकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया और 4 शाला प्रभारियों की एक एक वेतन वृद्धि रोकने की कार्यवाही की गई है।

 एक मई 2024 से 15 जून 2024 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश होने से स्कूल बंद हैं। पीएम पोषण योजना से इस अवधि में खाद्यान्न आवंटन एवं वित्तीय राशि जारी नहीं की गई है। भारत सरकार का एएमएस पोर्टल केवल एक मॉनीटरिंग एवं रिपोर्टिंग का माध्यम है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म