मंगलवार को राजा और रंक में से एक को चुनेंगे गुना लोकसभा के मतदाता - Shivpuri



शिवपुरी - मंगलवार 07 मई की सुबह 07 बजे से शाम 06 बजे तक गुना लोकसभा क्षेत्र के मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे देखना है गुना लोकसभा क्षेत्र में भाजपा एवं कांग्रेस प्रत्याशियों में से किसका मंगल होगा यह जनता ईबीएम के द्वारा तय कर देंगी और 04 जून मंगलवार को जनता भाजपा एवं कांग्रेस में से एक उम्मीदवार का आगामी 05 वर्ष के लिये लोकसभा में मंगल होगा।

गुना लोकसभा क्षेत्र में कुल 18 लाख 89 हजार 551 कुल मतदाता हैं जिसमें से 983889 पुरुष 905614 महिला मतदाता और 48 थर्ड जेंडर श्रेणी के मतदाता निवास करते है जिनके द्वारा मंगलवार को अपने मताधिकार का उपयोग किया जायेगा गुना लोकसभा क्षेत्र के लिये मुख्य मुकावला भाजपा के श्रीमंत महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया है तो दूसरी तरफ कांग्रेस से रंक के रूप में आम आदमी की तरह राव देशराज सिंह यादव के पुत्र राव यादवेन्द्र सिंह यादव चुनाव मैदान में मौजूद है देखना है गुना लोकसभा क्षेत्र के मतदाता भाजपा एवं कांग्रेस के उम्मीदवारों में से किसे ज्यादा पसंद करते है इसका फैसला गुना लोकसभा क्षेत्र के मतदाता मंगलवार की शाम 06 बजे तक तय कर देंगें देश में अन्य लोकसभा क्षेत्रों के साथ गुना लोकसभा क्षेत्र का परिणाम भी 04 जून मंगलवार की शाम तक हम सबके सामने होगा कि गुना लोकसभा क्षेत्र की जनता ने आगामी 05 वर्ष के लिये राजा को चुना या रंक को। 



Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म