शिवपुरी - जिले में अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण के विरुद्ध अभियान जारी है कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी के निर्देशन में तहसील नरवर में शुक्रवार को अवैध रेत खनन पर कार्यवाही कर वाहन जप्त किए गए हैं।
डिप्टी कलेक्टर उमेश कौरव ने टीम के साथ पहुंचकर तहसील नरवर के ग्राम बीजोर घाट सिंध नदी पर किए जा रहे अवैध रेत उत्खनन की जांच कराई। तहसीलदार नरवर अमित दुबे, नायब तहसीलदार संतोष धाकड़, थाना प्रभारी सीहोर सुनील सिंह राजपूत, माइनिंग अधिकारी द्वारा मौके से एक एलएनटी मशीन, एक डंपर एवं तीन ट्रैकर जप्त किए गए तथा 330 घन मीटर अवैध रूप से डंप रेत जप्त की गई।
Tags
Shivpuri