रन्नौद - कोलारस परगने के अंतर्गत आने वाले रन्नौद थाना क्षेत्र की एक 17 साल की नाबालिग को प्रेम जाल में फसाकर उसके साथ दुष्कर्म करने बाले 21 साल के आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करते हुये रन्नौद पुलिस ने किया गिरफ्तार, बताया गया है कि आरोपी ने मजदूरी के दौरान नाबालिग को अपने प्रेम जाल में फसा लिया था।
जानकारी के अनुसार 17 मई को मायापुर थाना क्षेत्र के बरबटपुरा गांव का रहने बाला 21 वर्षीय आरोपी अरविन्द आदिवासी रन्नौद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव से 17 साल की नाबालिग को बहलाफुसला कर भगा ले गया था इसकी शिकायत नाबालिग के परिजनों ने रन्नौद थाने में दर्ज कराई थी पुलिस ने अपरहण का मामला दर्ज कर आरोपी और नाबलिग की तलाश शुरू कर दी थी बता दें आरोपी नाबालिग को भगाकर भिंड ले गया यहां उसने नाबालिग के साथ चार दिनों तक रेप किया इसके बाद 21 मई को आरोपी अरविन्द नाबालिग को खोड़ गांव छोड़कर फरार हो गया था।
नाबालिग ने घर पहुंचकर अपने साथ हुए दुष्कर्म की बात परिजनों को बताई थी पुलिस पहले से दर्ज एफआईआर में पाक्सो सहित दुष्कर्म की धाराओं में इजाफा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।