बम कांड के बाद सामने आया पीएम मोदी का पत्र, सांसद लालवानी को लिखी कई बातें - MP News

 


इंदौर में हुए अक्षय बम कांड के बाद अब पीएम मोदी का पत्र सामने आया है यह पत्र उन्होंने भाजपा के वर्तमान सांसद शंकर लालवानी को लिखा है इसमें उन्होंने शहर के लिए भी कई बातें लिखी हैं गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी रहे अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन वापस ले लिया है और अब वे भाजपा में शामिल हो गए हैं। 

पीएम ने यह लिखा पत्र में...

मेरे साथी कार्यकर्ता शंकर लालवानी जी, आपको यह पत्र लिखते हुए आशा करता हूं कि आप कुशल मंगल से होंगे। इंदौर एक जागरूक चेतना वाला शहर है, जहां लोगों ने सामूहिक प्रयासों से बड़े से बड़े लक्ष्यों को सफलतापूर्वक हासिल किया है और स्वच्छता समेत कई विषयों में इंदौर आज शीर्ष स्थान पर है। जनहित से जुड़ी विभिन्न योजनाओं को बेहतर रूप से अमल करवाते हुए आपने क्षेत्र के लोगों के जीवन को सहज और सुविधाजनक बनाने का जो काम किया है, वह सराहनीय है। 

आपके अथक प्रयासों से 'उम्मीदों का शहर' इंदौर आज प्रदेश और पूरे देश में विकास का एक मॉडल बनकर उभरा है। मुझे विश्वास है कि संसद में आप जनता जनार्दन का भरपूर आशीर्वाद लेकर आएंगे और नई सरकार में हम सब एक साथ मिलकर देशवासियों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने का हरसंभव प्रयास करेंगे। आप जैसे ऊर्जावान साथी मुझे संसद में मजबूती प्रदान करेंगे।

कांग्रेस से शासन काल में एससी, एसटी, ओबीसी समुदायों को भी उपेक्षा, अपमान और अन्याय का सामना करना पड़ा। हमारी पार्टी में बड़ी संख्या में इन्हीं समुदायों से चुने हुए प्रतिनिधि हैं। पिछले 10 वर्षों के दौरान गरीब, किसान, महिलाएं और एससी, एसटी, ओबीसी समुदाय के लोग अंततः बेहतर जीवन की अपनी आकांक्षाओं को पूरा होते हुए देख रहे हैं। वे सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता से उत्साहित महसूस कर रहे हैं।

हताशा के कारण कांग्रेस और इंडी अलायंस तुष्टिकरण की राजनीति में खतरनाक स्तर तक बढ़ रहे हैं, लेकिन अल्पसंख्यकों के बीच उनके लिए कोई आकर्षण नहीं है। ये समुदाय समझ चुके हैं कि केवल भाजपा सरकार में ही उनकी स्थिति पहले से बेहतर हुई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म