कुछ ने बदला दल…तो कुछ देंगे इस्तीफा; जानिये प्रदेश में किन सीटों पर होंगे दोबारा उपचुनाव - MP News

 


लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सबसे ज्यादा सुरक्षित सीट के प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान मौजूदा विधानसभा के सदस्य भी हैं लोकसभा चुनाव में उनकी जीत पक्की और केंद्रीय मंत्रिमंडल में बेहतर विभाग मिलना भी अवश्यंभावी माना जा रहा है इस स्थिति के चलते इस बात की भी प्रबल संभावना है कि शिवराज को अपनी जीती हुई विधानसभा सीट छोड़ना पड़ेगी इसके चलते बुदनी विधानसभा पर उप चुनाव कराए जाना जरूरी हो जाएंगे।


उपचुनाव यहां भी
लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद प्रदेश की 4 से 8 विधानसभा सीट पर उपचुनाव की संभावना है ज्ञातव्य है कि लोकसभा चुनाव के पहले और इसी गहमा गहमी के दौर में कांग्रेस के तीन विधायकों ने पार्टी छोड़कर भाजपा की सदस्यता ले ली है जिसके चलते इन सीटों से इन विधायकों की सदस्यता शून्य हो गई है कमलेश शाह के इस्तीफे के बाद अमरवाड़ा सीट, विधायक निर्मला सप्रे और रामनिवास रावत के बीजेपी में शामिल होने से भी इनकी विधानसभा सदस्यता खत्म हो गई है नियमानुसार इन खाली हुई सीटों पर 6 माह की अवधि में उप चुनाव कराए जाना जरूरी है इसके अलावा प्रदेश में 4 विधायक भी लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं इन सीटों से सकारात्मक परिणाम आने पर इन्हें भी विधानसभा से सदस्यता छोड़ना पड़ेगी जिसके फलस्वरूप यहां भी उपचुनाव कराने होंगे।
सरकार स्थिर, घटेगी और बढ़ेगी सदस्य संख्या
विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा को भरपूर सीटों का प्रतिसाद जनता ने दिया है इसके चलते प्रदेश सरकार से दो चार विधायक इधर उधर होने का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा हालांकि यह जरूर है कि कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए विधायकों की संख्या पार्टी की सीमित विधायक संख्या से कम जरूर हो जाएगी उप चुनाव में जीत हासिल करने के बाद यही विधायक भाजपा की संख्या बढ़ाने वाले साबित होंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म