कोलारस - कोलारस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम लुकवासा पुलिस चौके क्षेत्र में सोमवार को बाईक पर साईड में खडे भाईयों में एक डंफर चालक ने बाइक सवार लोगों में मारी टक्कर उक्त दुखद घटना में एक कि मौत, दो गम्भीर घायल, घायलों का उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार उक्त घटना लुक़वासा हाइवे की क्रॉसिंग के सामने की घटना बताई गई है जहां बदरबास से कोलारस की ओर जा रहा गिट्टी से भरा डंफर ने बाईक सबार में टक्कर मार दी जिससे भागीरथ पुत्र चंपालाल जाटव उम्र 40 निबासी बढ़ेरा जिसकी मौके पर ही मौत हो गई घायलों में मोहन लाल पुत्र खेरू जाटव उम्र 45 साल निबासी बढ़ेरा, प्रकाश पुत्र रंगी लाल जाटव उम्र 28 साल निबासी बढ़ेरा उक्त बाईक पर 3 भाई चाचा ताऊ के सबार थे।
दो भाइयों ने कूदकर बचाई जान
तीनों बाइक चालक डंपर देख नीचे कूद गए जिससे भागीरथ डंपर की चपेट में आ गया और मौके पर ही मौत हो गई तथा दो भाई घालय हो गये घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त घटना में मामला दर्ज कर विवेचना प्रारम्भ कर दी है।
Tags
Lukwasa