कोलारस में मुख्य न्यायधीश जैन ने परिवार सहित किया मतदान - Kolaras



कोलारस - गुना लोकसभा क्षेत्र के लिये मंगलवार को हुये मतदान में कोलारस नगर पंचायत क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं में विषेश उत्साह देखा गया लेकिन धूप काफी तेज है। 

इस कड़कती धूप में नीमच में पदस्थ मुख्य जिला न्यायधीश कुलदीप जैन तथा उनकी माताजी एवं परिवारजनों ने प्रजातंत्र को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से 500 किलो मीटर दूर से कोलारस आकर बूथ क्रमाक 53 पर मतदान किया। 

वही महिलाओं में वोट डालकर मतदान केन्द्र से निकलते समय देखा गया विषेश उत्साह एवं चहरे पर खुशी दिखाई दी उनसे जब पूछा वोट किसको दिया तो कहा जो क्षेत्र के विकास प्रगति को मत का प्रयोग किया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म