कोलारस में आधार कार्ड संशोधन के नाम पर हो रही है अवैध वसूली, विधायक से हस्तक्षेप कर ग्रामीणों ने कि एफआईआर की मांग - Kolaras

कोलारस - कोलारस में बड़ी चर्चा का विषय बना है आधार कार्ड, बता दे कि किसानों, गरीबों सहित अगर किसी भी व्यक्त या महिला का आधार कार्ड में किसी प्रकार की चैंज कराना है तो आधार सेंटर जाना पड़ेगा आज के दौर में आधार एक मेहत्वपूर्ण कागज डॉकोमेंट बना चुका है आधार के बिना किसी भी प्रकार का कोई भी बैंक अकाउंट से लेकर अन्य सुविधाऐं ले पाना सम्भव नहीं है आधार से ही व्यक्ति की पहचान बन चुकी है। 
बता दे कि ऐसे दौर में जब आधार एक पहचान बन चुकी है इस कारण आधार की हर व्यक्ति को अति आवश्यकता है आधार की आवश्यकता देख कोलारस में चल रहे आधार सेंटरों के संचालकों द्वारा बन मानी फिर ली जा रही है यदि आपको आधार में किसी प्रकार का कोई करेक्शन कराना है तो आपको पहले तो आधार सेंटरों के चक्कर काटने पड़ेंगे उसके बाद भी मन मानी फिस देकर बना आधार सही कराना पड़ेगा।

इसी क्रम में कोलारस के जगतपुर चौराहे नगर परिषद के नीचे स्थित आधार सेंटर, जगतपुर स्थित कृषि विभाग के पास महिला बाल विकास विभाग की बिल्डिंग में संचालित आधार सेंटर हो अपनी मरजी से अवैध वसूली कर रहे है आधार में पता चैंज हो या नाम में किसी प्रकार का कोई करेक्शन कराना हो 200 से 500 तक अवैध बसूली की जा रही है साथ ही यदि जन्मतिथि में किसी प्रकार का कोई करेक्शन कराना हो तो 200 से लेकर 500 तक भी अवैध बसूली करने से नहीं डर रहे है इन आधार सेंटरों की मनमानी के चलते किसानों के लेकर स्कूल के बच्चें भी परेशान होते हुये चक्कर काट रहे है।
शासकीय दफ्तारों की मंजूरी से संचालित किये जा रहे है यह आधार कार्ड सेंटर इन सेंटरों के बाहर खड़ें लोगो से इस संबंध में चर्चा की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि इस अवैध वसूली की कई बार शिकायत भी की गई परन्तु जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान ही नहीं देते मजबूरन ग्राहकों को आधार सेंटरों की मन मानी फिर देकर अपना आधार सही कराना पड़ रहा है बता दें कि ग्रामीणों द्वारा कोलारस विधायक से हस्तक्षेप कर अवैध वसूली करने वाले आधार कार्ड संचालकों के खिलाफ एफआईआर करने की मांग की है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म