प्रशासन की सयुक्त टीम ने बामौर क्रेशर पर कार्यवाही करते हुये कई डम्फर गिट्टी एवं बाहन किये जप्त - Kolaras



कोलारस - प्रशासन ने कोलारस अनुविभागीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बदरवास तहसील के ग्राम बामौर में दो क्रेशर और एक कंस्ट्रक्शन कंपनी पर कार्रवाई की है किसानों की जमीन से अवैध उत्खनन सहित अवैधानिक कार्य किये जाने की शिकायत किसानों द्वारा की गई थी जिसके एवज् में गुरुवार को डिप्टी कलेक्टर उमेश चंद्र कौरव और डिप्टी कलेक्टर अनुपम शर्मा के साथ मिलकर तहसीलदार प्रदीप भार्गव, माइनिंग इंस्पेक्टर सोनू श्रीवास और सीएमओ बदरवास सौरभ गौड़ ने बदरवास तहसील के ग्राम बामौर पहुंचकर वहा संचालित गिट्टी क्रेशरों की जांच की गई कमी पाये जाने पर उनके खिलाफ कार्यवाही की गई है। 

कार्यवाही करने के लिए टीम पहले पूर्व भाजपा महामंत्री राजकुमार खटीक के नाम देवराज एसोसिएट एवं नीरज खटीक के नाम स्वीकृत लीज पर पहुंचे यहां जांच के दौरान पाया कि लीज क्षेत्र के बाहर की किसानों की जमीन में घुसकर 14 हजार घन मीटर का अवैध रूप से पत्थर उत्खनन किया जा चुका था इस पर टीम के द्वारा मौके पर प्रकरण बनाया गया साथ ही उत्खनन में प्रयुक्त 2 डंपर एवं 1 जेसीबी भी जब्ती की कार्यवाही की गई है इसके अतिरिक्त गिट्टी को बामोर स्थित क्रेशर से उत्खनन कर बेचा जा रहा था लेकिन इसकी रॉयल्टी ईटीपी देवरीखुर्द तहसील नरवर स्थित स्वीकृत खदान की जारी की जा रही थी उक्त मामले में भी प्रशासन ने प्रकरण बनाया है टीम ने एनएचएआई की हाईवे का मेंटेनेंस का ठेका लेने वाली कुशवाह कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा संचालित हॉट मिक्स प्लांट की जांच की गई यहां खनिज संग्रहण की अनुमति लिए बिना 500 घन मीटर गिट्टी संग्रहित पाए जाने पर कार्रवाई की इस फड़ पर जो गिट्टी मिली थी वह गिट्टी देवराज एसोशिएट से खरीदी गई थी जबकि रॉयल्टी देवरीखुर्द तहसील नरवर स्थित स्वीकृत खदान की जारी की गई थी वहीं टीम ने एक अन्‍य क्रेशर पर पहुंचकर जांच की जांच में पाया गया कि स्वीकृत लीज के अलावा अन्य 60 हजार घन मीटर पत्थर निजी स्वामित्व की भूमि से बिना अनुमति के उत्खनन किया गया मौके पर लीज स्वीकृति, क्रेशर स्थापित करने एवं पर्यावरण आदि से संबंधित कोई भी अनुमति नहीं पाई गई इस कारण क्रेशर साइट को सील किया गया एवं 500 डंपर गिट्टी एवं एक पोकलेन से मौके जब्त की गई।


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म