प्रशासन के मौन साधने से रेत माफिया हो रहे है मालामाल, मजदूरों के घर के बुझ रहे है चिराग - Kolaras



मजदूर मर रहे है, करोड़ों की रेत से लेकर खनिज रॉयल्टी चोरी, प्रशासन राजनैतिक दबाब में साधे है मौन 

कोलारस - कोलारस परगने की बात करें तो बीते कई माह से कोलारस परगने में रेत से लेकर गिट्टी, लाल मुरम, पत्थर, मिट्टी सहित अन्य खनिज सम्पदा का कोलारस परगने के कोलारस सहित बदरवास क्षेत्र से लाखों ट्रॉली अवैध रूप से उत्खनन कर भण्डारन का कार्य किया जा रहा है जब इस संबंध में खनिज विभाग से सम्पर्क करना चाहा तो उनका जबाब था हमारे पास कार्यवाही करने के लिये स्टाफ नहीं है कोलारस क्षेत्र में अनेको बार राजस्व, पुलिस, वन विभाग के द्वारा खनिज सम्पदा पर कार्यवाही की गई है अवैध खनिज सम्पदा का उत्खनन रोकने से लेकर भण्डारन यदि अवैध रूप से हो रहा है तो उस पर स्थानिय प्रशासन कार्यवाही करता रहा है और कर सकता है किन्तु कोलारस क्षेत्र में राजनैतिक दबाब के चलते करोड़ों की रॉयल्टी चोरी करते हुये सिंध की रेत, लाल मुरम से लेकर काली गिट्टी का कारोवार बदस्तूर जारी स्थानिय प्रशासन मूक दर्शक बना बैठा है जिसके चलते करोड़ों की रॉयल्टी चोरी के साथ - साथ अब अवैध उत्खनन करने वाले माफियाओं की लापरवाही से मजदूर की मौत कोलारस के ग्राम बरखेड़ा में बीते रोज अवैध मुरम से भरी ट्रॉली के नीचे दबने से मौत हो गई माफिया इन दिनों प्रशासन के मौन साधने से मालामाल हो रहे है और माफियाओं की लापरवाही से मजदूरों के घर के चिराग बुझ रहें है।  


कोलारस अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले  तेंदुआ थाना सीमा क्षेत्र में आने वाले ग्राम वरखेड़ा में  एक मुरम से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली बेकाबू होकर पलट गई इस घटना में ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार एक मजदूर की ट्रैक्टर के नीचे दबने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची तेंदुआ थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक के शव का पोस्टमार्टम करकर शव को परिजनों को सौंप दिया है। 

ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार कुछ मजदूरों को अवैध रूप से मुरम भरने के लिए रात के अंधेरे में ले जाया जा रहा था इसी दौरान बरखेड़ा के पास हादसा हो गया इस घटना में ग्राम गोहरी का रहने वाले 45 वर्षीय उपाई कुशवाह की ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौत हो गई थी बाद में जेसीबी की मदद से उपाई कुशवाह के शव को निकाला गया ट्रैक्टर-ट्रॉली पर और भी मजदूर सवार थे जो रात में भी घटना के बाद मौके से निकल गए थे पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराने के उपरान्त मामले की जांच शुरू कर दी हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म