कोलारस - शिवपुरी जिले की जनपद पंचायत कोलारस के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत डेहरवारा के सरपंच कविता-धर्मेन्द्र नाथू सिंह धाकड़ ने मतदान केन्द्र क्रमांक 20 के आगे मण्डप बनाकर फूल मालाओं से मण्डप को सजाकर निःशक्त मतदाता चन्दन सिंह धाकड़ निवासी ग्राम पंचायत डेहरवारा सहित मतदाताओं को हार पहनाकर धूम-धाम के साथ स्वागत किया।
मतदान के अवसर पर मतदान केन्द्र पर महेन्द्र गुप्ता जनपद सी.ई.ओ. कोलारस एवं पंचायत इंस्पेक्टर होम सिंह अरगल पंचायत सचिव प्रमोद धाकड़ आदि ने स्वागत किया ग्राम पंचायत डहरवारा के पूर्व सरपंच बृजेश शर्मा नेताजी, दौतल सिंह धाकड, देवेन्द्र कुमार जैन, गणेश कोटवार, खेरू कोटवार, बेताल आदिवासी, सुनील मेहतर सहित अनेक मतदाता उपस्थित थे पुलिस थाना तेंदुआ के समस्त पुलिस स्टाफ का विशेष सहयोग रहा सभी मतदान केन्द्र पर शान्तिपूर्वक लोकसभा चुनाव 2024 सम्पन्न हुआ।