आग उगलते नौतपों के बीच कोलारस में विधुत संकट के साथ - साथ पीने के पानी की विकराल समस्या - Kolaras



कोलारस - बिगत दिवस 25 मई से प्रारम्भ हुये नौतपा अपने विकराल रूप में दिखाई दे रहे है नौतपा 02 जून तक अपने प्रभाव में रहेंगे आग उगलते नौतपों के बीच कोलारस की जनता को विधुत की भीषण समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है बता दे कि आये दिन विधुत विभाग की मनमानी से परेशान है कोलारस क्षेत्र की जनता बिना सूचना दिये विधुत गुल कर दी जाती है साथ ही आये दिन मैंटिनेंस के नाम पर विधुत की सप्लाई बंद कर दी जाती है।

आग उगलते नौतपा - अभी मात्र दो दि नही हुये है नौतपाओं ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया है तेज धूप, लपत, उमस से लोगो का बुला हाल हो रहा है साथ ही मुख्यमंत्री यादव द्वारा प्रदेश की जनता से भी अपील की है कि यदि आवश्यक कारण से ही अपने घर से बाहर निकले अन्यथा न निकले कर्मी अपनी चरमसीमा पर है।

पीने के पानी की विकराल समस्या - बात दे कि आग उगलते नौतपों के बीच कोलारस क्षेत्र की जनता के सामने एक ओर बड़ी समस्या है अति आवश्यक है कोलारस क्षेत्र के बोरों का बाटर लेवल कम हो जाने के कारण बोरो में पानी की समस्या बनी हुई उदहारण के लिये में मानीपुरा स्थित नगर परिषद का बोर, भड़ौता रोड़ स्थित बोर, लोधी मोहल्ला में स्थित बोर, जगतपुर में स्थित बोर, इन्द्रा कॉलोनी में स्थित बोर साथ ही जेल कॉलोनी में लगे हुये बोर में तो पानी तक नहीं है जिसके बंद हो जाने के कारण कोलारस नगर की जनता को पीने के पानी तक के लाले बडने लगे है कोलारस क्षेत्र की जनता ने जल संरक्षण विभाग एवं नगर परिषद से अपील की है कि जल्द से जल्द पीने के पानी की अपूर्ति हेतु बोर-वल या पानी की टंकी, टेंकरों द्वारा नगर में पानी का सूचारू रूप से नियमित पानी पहुंचाया जायें ताकी लोगो को पीने के पानी की समस्या से निजाद मिल सकें।



Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म