कोलारस में परशुराम जयंती उत्सव के क्रम में सोमवार को चल समारोह के साथ प्रसाद वितरण - Kolaras



कोलारस - अक्षय तृतीय के पावन दिन श्रीहरि विष्णु भगवान के अवतार भगवान परशुराम जी का प्रकटोत्सव था इस दिन विप्र ब्राहा्रण समाज के लोग भगवान परशुराम जी का प्रकटोत्सव मनाते है जबकि वैष्णव सम्प्रदाय के लोग अपने घरों में अखती के रूप में घर-घर में विष्णु भगवान के रूप में कलश की पूजा करते है।

भगवान परशुराम जी के प्रकटोत्सव की पावन बेला पर कोलारस में सुबह 09 बजे श्रीराम जानकी बड़े मंदिर पर भगवान परशुराम जी की महा आरती के उपरांत प्रसाद वितरण का कार्यक्रम रखा गया था कोलारस में सर्व ब्राह्राण समाज की ओर से चल समारोह के साथ स्नेह भोज का आयोजन 20 मई सोमवार की शाम कोलारस में रखा गया है कोलारस में भगवान परशुराम जी का चल समारोह सोमवार शाम 04 से चल समारोह यज्ञशाला रामलीला मैदान से प्रारम्भ होकर सदर बाजार, भार्गव मोहल्ला, सीताराम मंदिर, गौड़ मोहल्ला होते हुये यज्ञशाला रामलीला मैदान पर समापन किया जायेगा साथ ही भोजन प्रसादी कार्यक्रम शाम 06 बजे से प्रारम्भ किया जायेगा। 

सर्व ब्राह्राण समाज के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण गुढ़ा वाले एवं सर्व ब्राह्राण समाज के संयोजक रामेश्वर भार्गव ने ब्राह्राण समाज के सभी लोगो के साथ-साथ माताओं बहनों से श्री रामजी के मंदिर पर सोमवार शाम 04 बजे से प्रारम्भ चल समारोह एवं स्नेह भोज में आने का अनुरोध किया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म