यादव समाज के बड़े-बड़े मंत्री और विधायको ने की शिरकत
कोलारस - लोकसभा चुनाव के अंतिम पड़ाव में बिहार की बारी रही इस लोकसभा चुनाव को पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह काफी गंभीरता से ले रहे है अबकी बार 400 पर करने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए संघठन ने पूरी रणनीति पहले ही बना ली थी और उसी पर भाजपा द्वारा अमल किया जा रहा है।
खासा जनाधार रखने वाले और समाज में अच्छा प्रभुत्व रखने वाले कुशल विधायको और बड़े नेताओं को राज्य की सीमा से बाहर भी जनसंपर्क और प्रचार के लिए भेजा गया है। इसी चुनाव में बाद योगदान देने के लिए विगत एक सप्ताह से सिंधिया निस्ठ और कोलारस से रिकॉर्ड मतों से जीते महेंद्र यादव को भी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है ।
उन्हे यादव बाहुलय क्षेत्र बिहार के चुनाव में मतदाताओं को साधने और भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने के लिए बिहार भेजा है। जहां वे लगातार जनसंपर्क और बैठकों में रहकर संघटन के अनुसार अपना कार्य कर रहे है कोलारस विधानसभा के लिए ये बड़े गर्व की बात है।