भीषण गर्मी से जूझ रहे कोलारस नगर में जून माह के लिये कई स्थानों पर शीघ्र प्याऊ प्रारम्भ करने की मांग, पिशनहारी तालाव के गहरीकरण एवं गुंजारी नदी पर स्टॉप डेम से ही मिल सकती है कोलारस के लोगो को पानी की समस्या से मुक्ति - Kolaras



कोलारस - कोलारस में पिशनहारी गोपालपुरा सिंघराई पंचायत के तालाव का गहरी करण एवं अतिक्रमण मुक्त न होने के साथ - साथ कोलारस से गुजरने वाली गुंजारी नदी पर स्टॉप डेम न बनने से कोलारस नगर से लेकर यहां से होकर गुजरने वाले लोगो को होली से लेकर देवसोनी एकादशी यानि की जून के अंत तक पानी की समस्या से परेशान होना पड़ता है वारिश के दौरान पानी का संचय न होने के कारण बोरो से लेकर गुंजारी नदी से आने वाला पानी भी कोलारस नगर के लोगो पर पर्याप्त पानी उपलब्ध नहीं करा पाता जिसके चलते अप्रैल से लेकर मई माह पूर्ण होने को है कोलारस नगर के लोगो से लेकर यहां से निकलने वाले राहगीरों को पीने के पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है 01 जून को लोकसभा चुनाव के लिये अंतिम मतदान भी पूर्ण हो जायेगा कोलारस नगर परिषद के अध्यक्ष से लेकर विधायक को कोलारस नगर में पीने के पानी की समस्या से लेकर कई स्थानों पर जून माह के लिये शीघ्र प्याऊ प्रारम्भ कराने की आवश्यकता है साथ ही कोलारस में गुंजारी नदी पर स्टॉप डेम तथा पिशनहारी तालाव के कम से कम 10 फुट गहरे होने पर भी कोलारस नगर के लोगो को गर्मी के माह में होने वाली पानी की समस्या से निजात मिल पायेंगी। 

विधायक यादव एवं कार्यवाहक अध्यक्ष शिवहरे, जनप्रतिनिधियों से लोगो ने नगर में पानी की प्याऊ लगवाने की मांग - कोलारस विधायक महेन्द्र सिंह यादव एवं पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे से कोलारस नगर के लोगो द्वारा मांग की गई है कि भीषण गर्मी में जल संकट छाया हुआ है साथ ही नगर में आने वाले लोगो को कम से कम पीने के पानी की सुचारू व्यवस्था होनी चाहिये इन दिनों नौतपा चल रहे है साथ 45 डीगरी तक तापमान होने के साथ - साथ नगर के बोरो में भी पानी कम हो गया है इसी के साथ नगर में कई कमों के चलते ग्रामीण क्षेत्र के हजारों द्वारा का आवागमन प्रतिदिन होता है लोगो को शुद्ध पीने के पानी की प्याऊ की व्यवस्था नगर में प्रमुख स्थानों पर होनी चाहिये जहां लोगो का अधिक आवागमन होता हो कम से कम वहां तो लोगो को पीने के पानी की व्यवस्था होनी चाहिये।

प्रमुख स्थानों में - जगतपुर चौराहा, राई रोड़ एसडीएम कार्यालय के पास, मानीपुरा तन्नाटेदार हनुमान मंदिर के पास, भडौता रोड़ खेड़ापति मंदिर के पास, रेल स्टेशन, जेल के पास, जनपद प्रांगण, बड़े पुल से आगे सब्जी मंडी, एप्रोच रोड़, स्वास्थ्य विभाग के पास, मंड़ी गेट के सामने आदि प्रमुख स्थान जहां लोगो के अधिक आवागमन प्रतिदिन होता है एक दर्जन के करीब ऐसे स्थानों पर तत्काल शुद्ध ठंडे पीने के पानी की प्याऊ लगवाई जाये ताकी विधानसभा मुख्यालय पर आने वालो लोगो को पीने के पानी हेतु परेशानी का सामना का करना पडे़ इन दिनों गर्मी अधिक होने के कारण प्यास बार-बार अधिक लगती है लोगो के प्यास के कारण गला सूख जाता है। 

मांग करने वालो में - हरीश भार्गव, मनीष दरवारी, किशन यादव, शंकर लाल रावत, धर्मेन्द्र चतुर्वेदी,  प्रदीप गौड़, राजकुमार भार्गव, जसवीर सिक्ख, विशोक व्यास, रोहित वैष्णव, मंटू गौड़, अरूण भार्गव, अंकेश कुशवाह, राजेश मित्तल, जगदीश शर्मा, भैया राठौर, राजू पाण्डेय, दिनेश गुप्ता, अरविन्द लोधी, राजेन्द्र धाकड़ सहित अनेक लोगो ने कोलारस नगर के प्रमुख स्थानों पर शुद्ध ठांडे पानी के प्याऊ लगवाये जाने की मांग जनप्रतिनिधियों से की है।  


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म