कोलारस के सेमरी में खेत के विवाद को लेकर गुर्जरों में दंगल, सरपंच पक्ष ने दूसरे पक्ष के आधा दर्जन से अधिक लोगो को किया घायल - Kolaras



कोलारस - कोलारस अनुविभाग क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले तेंदुआ थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरी में 3 मई शुक्रवार की सुबह खेत की मेड़ को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष छिड़ गया इस मामले में आधा दर्जन लोग घायल हुए जिनमें से 3 गम्भीर घायल होने के चलते जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया इस विवाद में सरपंच पक्ष के लोगों ने मिलकर दूसरे पक्ष के लोगों की लाठी-डंडों से बेरहमी से मारपीट कर दी घायल लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहा उनका उपचार जारी।
कोलारस क्षेत्र की ग्राम पंचायत उन्हाई के ग्राम सेमरी के रहने बाले रामबरन गुर्जर ने बताया कि ग्राम पंचायत उन्हाई के सरपंच सोवरन गुर्जर की जमीन हमारे खेत से लगी है सोवरन गुर्जर ने सरकारी जमीन पर कब्ज़ा कर रखा है जबकि हमारी जमीन खाते बाली है आज यानि शुक्रवार को सोवरन गुर्जर और उसके परिवार के लोग खेत से लगी मेड़ को तोड़कर हमारे खेत में घुसने का प्रयास कर रहे थे जब उन्हें रोकने का प्रयास हमारे द्वारा किया गया इसी बात से भड़के सरपंच सोवरन गुर्जर और उसके भाई जवाहर गुर्जर, भरत गुर्जर, सरपंच का भतीजा रविंद्र गुर्जर और उनके साथ करीब दस से पंद्रह लोगों ने मिलकर लाठियों से हमला बोल दिया साथ ही बता दे कि सरपंच सोवरन गुर्जर दबंग प्रगति का होने के कारण अपना रोव झाडता है इस हमले में सात से आठ लोग घायल हुए हैं जिनमे से रामवरन गुर्जर, अंनत गुर्जर, राम निवास गुर्जर को गंभीर चोंटे आई है। 
कोलारस अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले तेंदुआ थाना प्रभारी विवेक यादव ने बताया कि सेमरी गांव में हुए झगडे में दोनों पक्षों के लोग घायल हुए हैं सरपंच पक्ष की ओर से मामला दर्ज कर लिया गया है वही दूसरा पक्ष इलाज के लिए जिला अस्पताल में है उनकी शिकायत पर भी मामला दर्ज किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म