कोलारस बिना पार्किंग के एक दर्जन के करीब अवैध रूप से संचालित होते मैरिज गार्डन, बाहन रोड़ पर खड़े होने से बनते जाम के हालात - Kolaras



कोलारस - कोलारस नगर एक दर्जन के करीब मैरिज गार्डन बिना पार्किंग के अवैध रूप से संचालित हो रहे है पार्किंग न होने से मैरिज गार्डनों में आने वाले लोगो के बाहनों की कतार रोड़ तक लग जाने से जाम के हालात तो पैदा होते ही है साथ ही मैरिज गार्डनों के पास दुकान अथवा निवास करने वाले लोगो को पार्किंग के अभाव में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लोग प्रशासन से कार्यवाही की उम्मीद छोड़ चुके है ऐसे अवैध मैरिज गार्डनों पर अंकुश लगाने के लिये लोग जनहित याचिका न्यायालय में लगाने की तैयारी कर रहे है कोलारस नगर में ही एक दर्जन के करीब ऐसे मैरिज गार्डन संचालित हो रहे है जोकि पैसा कमाने के लालच में नियमों का खुलेआम उल्लघन तो कर ही रहे है मैरिज गार्डनों के पास निवास करने वाले लोगो का जीवन भी परेशानी में डाल रहे है बड़े शहरों में ऐसे अवैध मैरिज गार्डनों को शील्ड करने की कार्यवाही की जा रही है किन्तु शिवपुरी से लेकर कोलारस जैसे स्थानों पर राजनैतिक कारणों के चलते प्रशासन कार्यवाही की हिम्मत नहीं जुटा पाता जिसके चलते कोलारस के व्यापारी समाज से लेकर समाजिक लोगो ने अवैध मैरिज गार्डनों की जांच कराकर शील्ड करने की जनहित याचिका न्यायालय में लगाने का मन बना लिया है जिससे पार्किंग की समस्या के साथ - साथ देर रात बजने वाले डीजे पर भी अवैध मैरिज गार्डन बंद होने से अंकुश लग सके। 



Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म