श्रीमद् भागवत सुनने से मन में आध्यात्मिक विकास होता है :- आचार्य देवेन्द्र शास्त्री - Kolaras

कोलारस - कोलारस जनपद पंचायत क्षेत्र के चकरा गॉव में श्रीमद् भागवत पुराण के सातवें दिन आचार्य देवेन्द्र शास्त्री ने भागवत् का महत्व बताते हुए कहाँ जो व्यक्त प्रतिदिन भगवत गीता का पाठ करता है या सुनता है उसके जीवन से सभी नकारात्मक ऊर्जाए दूर हो जाती और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने लगता है इतना ही नही आत्मवल और व्यक्ति साहसी निडर वनकर अपना सफलता पूर्वक निरवाह करता है श्रीमद् भगवत कथा में भगवान श्रीकृष्ण को सभी देवो व स्वंम भागवान के रूप दर्शाया गया है भगवत कथा में रसभाव की भक्ति बताते हुए भगवान श्रीकृष्ण की अदभुत लीलाओ का वर्णन किया है जिसे सुनकर मनुष्य मोक्ष की गति को प्राप्त होता है आचार्य देवेन्द्र शास्त्री कहते है श्रीमद् भागवत कथा सुनाते हुए कहाँ भागवत सुनने से हमारे जन्म जन्मों के पाप नष्ट हो जाते है और इसको सुनने से मनुष्य के मन मे आध्यात्मिक विकास होता जहाँ हमें अन्य युगो में मोह की प्राप्ति के लिए कडी मेहनत परिश्रम करना पड़ता था वही कलयुग में श्रीमद भागवत कथा सुनने से मुक्ति मिल जाती है एवं मनुष्य का सोया हुआ ज्ञान और वैराग्य सब वापिस आ जाते है।

भागवत् कल्पवृक्ष के समान है जो मनुष्य की इच्छाओं  को पूरी कर देता है भागवत कथा का श्रवण करके ही राजा परीक्षित को मुक्ति प्राप्ति हुई थी इस बात का आज कलियुग में प्रमाण मिलता है श्रीमद् भागवत का महत्व बताते हुए कहाँ सतसंग और कथा के माध्यम से ही मनुष्य भगवान के चरणों में पहुंचता है नही तो मोह माया से भरी दुनिया के चक्कर में मनुष्य जीवन को व्यर्थ में गमा देगा भाजपा के वारिष्ठ नेता ओपी भार्गव डॉ सोहन गौड' माखन गोस्वामी एवं देवीसिह दॉगी  द्वारा आचार्य देवेन्द्र शास्त्री का श्रीफल शाल से स्वागत कर भागवत् मंच से आर्शीवाद लिया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म